सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है. संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग सुरक्षा गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब कलेक्टर खुद लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतर आए.
अनलॉक के बाद से ही लोगों में सुरक्षा और सावधानी को लेकर लापरवाही बढ़ी है. लोग बाजारों और कई सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं.
कलेक्टर रणवीर शर्मा शहर में लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं. जागरूक करने के साथ ही वे लोगों को शासन-प्रशासन के नियमों से भी अवगत करा रहे हैं. कलेक्टर ने नियम की अनदेखी और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त रवैया अपनाने और कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़ें- SPECIAL: VIP गलियारों में कोरोना की दस्तक, जवाब दे रही अधिकारियों की हिम्मत
कलेक्टर जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पहुंचे और मौजूदा हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन की टीम के द्वारा बिना मास्क लगाए लोगों पर की जा रही चलाने कार्रवाई का भी निरीक्षण किया. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को समझाइश देते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर के निर्देश पर सड़कों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एसडीएम के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखंडों पर बिना मास्क के निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई तेज कर दी गई है.