ETV Bharat / state

सूरजपुर में बिना कोरोना जांच निजी अस्पताल में हो रहा सर्दी-खांसी का इलाज - सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Surajpur) का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. इसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. जिले में नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल में बिना कोरोना टेस्ट के डॉक्टर सर्दी-खांसी का इलाज कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी जानकारी सीएमएचओ को दी है तो अब अस्पताल को नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है.

without a corona test cough treatment in a private hospital
निजी अस्पताल में हो बिना कोरोना टेस्ट हो रहा सर्दी-खांसी का इलाज
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:59 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मरीजों में संक्रमण दर रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. जिले में 13 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू है. प्रशासन लगातार लोगों से कोविड नियम पालन करने की अपील कर रही है. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार सक्रिय है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोशिश को जिले के निजी क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टर खराब कर रहे हैं. गुरुवार को यहीं नजारा नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल में देखने को मिला. जहां बिना करोना टेस्ट सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज डॉक्टर कर रहे थे. ईटीवी भारत ने जब इसकी जानकारी सीएमएचओ को दी, तब कार्रवाई करने की बात अधिकारी कर रहे हैं.

निजी अस्पताल में हो बिना कोरोना टेस्ट हो रहा सर्दी-खांसी का इलाज

पूर्व सीएम रमन सिंह ने की पत्रकारों को पहले वैक्सीन लगाने की मांग

अस्पताल प्रबंधन को जारी होगा नोटिस
सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने कहा, 'आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है. बिना कोरोना टेस्ट किए सर्दी-खांसी का इलाज करना गलत है. अस्पताल प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस जारी की जाएगी. अस्पताल में भीड़ जमा करना भी कोरोना गाइ़डलाइन के उल्लंघन अंतर्गत आता है. इस संबंध में जवाब देने के लिए कहा जाएगा. जवाब सही नहीं देने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

कोरोना की लड़ाई में विदेशों से मिल रही रायपुर एम्स को मदद

सूरजपुर में मिले 720 कोरोना संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में बुधवार को 701 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 5 कोरोना संक्रमितों ने अपनीम जान गंवाई. जिले में अबतक 17260 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं अबतक 94 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 3707 है.

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मरीजों में संक्रमण दर रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. जिले में 13 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू है. प्रशासन लगातार लोगों से कोविड नियम पालन करने की अपील कर रही है. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार सक्रिय है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कोशिश को जिले के निजी क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टर खराब कर रहे हैं. गुरुवार को यहीं नजारा नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल में देखने को मिला. जहां बिना करोना टेस्ट सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज डॉक्टर कर रहे थे. ईटीवी भारत ने जब इसकी जानकारी सीएमएचओ को दी, तब कार्रवाई करने की बात अधिकारी कर रहे हैं.

निजी अस्पताल में हो बिना कोरोना टेस्ट हो रहा सर्दी-खांसी का इलाज

पूर्व सीएम रमन सिंह ने की पत्रकारों को पहले वैक्सीन लगाने की मांग

अस्पताल प्रबंधन को जारी होगा नोटिस
सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने कहा, 'आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है. बिना कोरोना टेस्ट किए सर्दी-खांसी का इलाज करना गलत है. अस्पताल प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस जारी की जाएगी. अस्पताल में भीड़ जमा करना भी कोरोना गाइ़डलाइन के उल्लंघन अंतर्गत आता है. इस संबंध में जवाब देने के लिए कहा जाएगा. जवाब सही नहीं देने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

कोरोना की लड़ाई में विदेशों से मिल रही रायपुर एम्स को मदद

सूरजपुर में मिले 720 कोरोना संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में बुधवार को 701 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 5 कोरोना संक्रमितों ने अपनीम जान गंवाई. जिले में अबतक 17260 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं अबतक 94 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 3707 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.