ETV Bharat / state

सूरजपुर: नहीं रुक रही कोयले की तस्करी, ग्रामीणों ने पुलिस पर उठाए सवाल - सक्रिय कोल तस्कर

कोयला चोरी के दौरान पिछले तीन से चार साल में हादसों के दौरान दर्जनों ग्रामीणों कि मौत हो चुकी है.

कोयले की तस्करी
कोयले की तस्करी
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 10:54 AM IST

सूरजपुर: SECL भटगांव के कोयला खदानों में इन दिनों कोयला की चोरी एक बार फिर बढ़ गई है. महान वन और टू कोयला खदानों में रात की शिफ्ट में आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण चंद रुपयों की लालच में कोयला खदानों के अंदर जाकर जान जोखिम में डाल कोयले की चोरी कर रहे हैं.

नहीं रुक रही कोयले की तस्करी

अवैध तरीके से कोयला निकालने के दौरान खदान में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सक्रिय कोल तस्करों की ओर से कोयला चोरी कराया जाता है और इसे ईंट भट्ठों के साथ ही दूसरे राज्यों में खपाया जाता है.

दर्जनों ग्रामीणों कि मौत हो चुकी
बता दें कि, कोयला चोरी के दौरान पिछले तीन से चार साल में हादसों के दौरान दर्जनों ग्रामीणों कि मौत हो चुकी है, लेकिन इन कोयला खदानों में स्थानीय पुलिस की भूमिका कार्रवाई के अभाव में संदिग्ध नजर आ रही है.

तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं
भटगांव पुलिस और खड़गंवा इलाके में आने वाली कोयला खदानों में सक्रिय कोल तस्करों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं करती लेकिन स्थानीय लोगों के गुस्से के बाद पुलिस ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर देती है. दो दिन पूर्व अवैध कोयला से लोड ट्रक के फंस जाने के बाद खड़गंवा पुलिस को सूचना दी गई. खबर दिए जाने के कई घंटों बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को बरामद किया, लेकिन आरोपी नहीं धरे गए. वहीं सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात करते हुए आगे तस्करी रोकने कि पहल करने की बात करते नजर आए.

ग्रामीणों में नाराजगी

जहां पुलिस के दावों खिलाफ स्थानीय लोगों में कोयला चोरी को लेकर काफी रोष है. बहरहाल कोयला चोरी तो रुकने का नाम नहीं ले रही, वहीं नए एसपी के आने से लोगों को उम्मीद थी कि 'अब कोयला चोरी रुक जाएगी, लेकिन अभी तक कोयला चोरी पर अब तक अंकुश नहीं लगा है'.

सूरजपुर: SECL भटगांव के कोयला खदानों में इन दिनों कोयला की चोरी एक बार फिर बढ़ गई है. महान वन और टू कोयला खदानों में रात की शिफ्ट में आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण चंद रुपयों की लालच में कोयला खदानों के अंदर जाकर जान जोखिम में डाल कोयले की चोरी कर रहे हैं.

नहीं रुक रही कोयले की तस्करी

अवैध तरीके से कोयला निकालने के दौरान खदान में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सक्रिय कोल तस्करों की ओर से कोयला चोरी कराया जाता है और इसे ईंट भट्ठों के साथ ही दूसरे राज्यों में खपाया जाता है.

दर्जनों ग्रामीणों कि मौत हो चुकी
बता दें कि, कोयला चोरी के दौरान पिछले तीन से चार साल में हादसों के दौरान दर्जनों ग्रामीणों कि मौत हो चुकी है, लेकिन इन कोयला खदानों में स्थानीय पुलिस की भूमिका कार्रवाई के अभाव में संदिग्ध नजर आ रही है.

तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं
भटगांव पुलिस और खड़गंवा इलाके में आने वाली कोयला खदानों में सक्रिय कोल तस्करों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं करती लेकिन स्थानीय लोगों के गुस्से के बाद पुलिस ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर देती है. दो दिन पूर्व अवैध कोयला से लोड ट्रक के फंस जाने के बाद खड़गंवा पुलिस को सूचना दी गई. खबर दिए जाने के कई घंटों बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को बरामद किया, लेकिन आरोपी नहीं धरे गए. वहीं सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात करते हुए आगे तस्करी रोकने कि पहल करने की बात करते नजर आए.

ग्रामीणों में नाराजगी

जहां पुलिस के दावों खिलाफ स्थानीय लोगों में कोयला चोरी को लेकर काफी रोष है. बहरहाल कोयला चोरी तो रुकने का नाम नहीं ले रही, वहीं नए एसपी के आने से लोगों को उम्मीद थी कि 'अब कोयला चोरी रुक जाएगी, लेकिन अभी तक कोयला चोरी पर अब तक अंकुश नहीं लगा है'.

Intro:सूरजपुर के एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र के कोयला खदानो मे इन दिनो कोयला चोरी फिर से बढ गई है,,,Body:जहां महान वन और टु कोयला खदानो मे रात कि पाली मे आस पास के गांव के सैकङो ग्रामिण चंद रुपयो के लालच मे कोयला खदानो के अंदर जाकर जान जोखिम मे डाल कोयला चोरी कर रहे है,,,जहां कभी भी बङा हादसा हो सकता है,,,ग्रामिणो से क्षेत्र मे सक्रिय कोल तस्करो के द्वारा कोयला चोरी कराया जाता है,,,जिस कोयले का उपयोग इंट भट्टो और दुसरे राज्यो मे खपाने का काम किया जाता है,,,गौरतलब है कि कोयला चोरी के दौरान विगत तीन चार वर्षो मे हादसो के दौरान दर्जनो ग्रामिणो कि मौत हो चुकी है,,,लेकिन इन कोयला खदानो कि स्थानिय पुलिस कि भुमिका कार्यवाही के अभाव मे संदिग्ध नजर आती है,,,भटगांव पुलिस और खङगंवा पुलिस थाना क्षेत्रो मे आने वाले कोयला खदानो मे सक्रिय कोल तस्करो के खिलाफ तो कोई कार्यवाही नही करती लेकिन स्थानिय लोगो के रोष के बाद पुलिस इक्के दुक्के प्रकरण बना कर ग्रामिणो पर ही कार्यवाही कर देती है,,जहां दो दिन पुर्व अवैध कोयला लोड ट्रक फंस जाने के बाद भी खङगंवा पुलिस को सूचना दिया गया ,,जिसके कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को बरामद किया लेकिन आरोपी नही धरे गए,,,,वही सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही होने कि बात कर आगे भी कोल तस्करी को रोकने कि पहल करने कि बात करते नजर आए,,,जहां पुलिस के दावो के विरुद्ध स्थानिय लोगो मे कोयला चोरी को लेकर काफी रोष है,,,

बाईट-1- दिपक कर,,,स्थानिय
बाईट-2- राजेश कुकरेजा,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
Conclusion:बाहर हाल कोयला चोरी तो रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही नए एसपी के आने से लोगों में उम्मीद थी की अब कोयला चोरी रुक जाएगा लेकिन अभी तक कोयला चोरी पर अंकुश लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी लग रहा है

बाईट-1- दिपक कर,,,स्थानिय
बाईट-2- राजेश कुकरेजा,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
Last Updated : Jan 12, 2020, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.