सूरजपुर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद नगर के सभी वाटर एटीएम को तत्काल चालू कर दिया गया है, लेकिन वाटर एटीएम के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
दरअसल वर्षों से बंद पड़े तीन वाटर एटीएम को चालू तो कर दिया गया है, लेकिन वाटर एटीएम के बाहर एक लंबी दीवार बनी हुई है जिसके कारण वाटर एटीएम के वहां होने का पता नहीं चल पाता है. इसके साथ ही वाटर एटीएम के बाहर असामाजिक तत्वों ने गंदगी फैलाई है. जिस कारण एटीएम का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में नगर पालिका सूरजपुर के सीएमओ ने जल्द दीवार गिरा के सफाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 1 हफ्ते बाद भी यह काम नहीं पूरा हो पाया है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासनिक अमला कब इस ओर ध्यान देता है.