सूरजपुर: जिला अस्पताल में पदस्थ एक लिपिक और उसके परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लिपिक का परिवार सहर के वकील कॉलोनी में रहता है. इस इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है. शहर में एक बार फिर कोरोना केस आने के बाद लोग खौफ में हैं. वहीं CMHO ऑफिस को भी 48 घंटों के लिए सील किया गया है.
जिला चिकित्सालय में पदस्थ लिपिक को गले में खराश और सर्दी-खांसी की शिकायत थी. इसे देखते हुए लिपिक का सैंपल लेकर कोरोना जांच करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद लिपिक के परिवार वालों की जांच की गई. जांच में परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी पुष्टि CMHO डॉक्टर आरएस सिंह ने की है.
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की हो रही जांच
वकील कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है. कॉलोनी को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है, तो वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी लेकर सैंपल लिया जा रहा है. फिलहाल जिला अस्पताल के पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
पढ़ें- सूरजपुर जिले में चल रहा सैनिटाइजेशन का काम
स्वास्थ्य महकमे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले रामानुजनगर में पदस्थ दो स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. वकील कॉलोनी को कटेंनमेंट घोषित कर सील कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.