ETV Bharat / state

जल शक्ति संरक्षण कार्य : सूरजपुर के छिंदीया को पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार - जल शक्ति संरक्षण कार्यों में सूरजपुर के छिंदीया को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत

जल शक्ति संरक्षण कार्यों में सूरजपुर के छिंदीया को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार मिला है. पूर्वी क्षेत्र की श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

chhindiya surajpur
छिंदीया को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:48 PM IST

रायपुर/नई दिल्ली: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदीया विकासखंड रामानुजनगर को वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत पूर्वी क्षेत्र की श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर राहुल देव ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: Ramadan 2022: जानिए कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना

जल संरक्षण के प्रति लोगों की सोच बदलना सम्मान का उद्देश्य: गौरतलब है कि सरकार के जल समृद्ध भारत दृष्टिकोण को सफल बनाने के लिए पूरे देश से लोगों और संगठनों के प्रयास तथा असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित करने को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति देश के लोगों की सोच बदलना और उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है.

छिंदीया में जल शक्ति संरक्षण के कार्यों से प्रभावित हुई थी टीम: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था. इसमें कई मापदंडों पर सूरजपुर खरा उतरा. जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि का टीम ने अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत, तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आये पानी के स्तर में बदलाव का भी आंकलन किया था. इसमें रामानुजनगर के छिंदीया में जल शक्ति संरक्षण के कार्यों से टीम काफी प्रभावित हुई थी.

रायपुर/नई दिल्ली: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदीया विकासखंड रामानुजनगर को वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत पूर्वी क्षेत्र की श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर राहुल देव ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: Ramadan 2022: जानिए कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना

जल संरक्षण के प्रति लोगों की सोच बदलना सम्मान का उद्देश्य: गौरतलब है कि सरकार के जल समृद्ध भारत दृष्टिकोण को सफल बनाने के लिए पूरे देश से लोगों और संगठनों के प्रयास तथा असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित करने को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति देश के लोगों की सोच बदलना और उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है.

छिंदीया में जल शक्ति संरक्षण के कार्यों से प्रभावित हुई थी टीम: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था. इसमें कई मापदंडों पर सूरजपुर खरा उतरा. जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि का टीम ने अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत, तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आये पानी के स्तर में बदलाव का भी आंकलन किया था. इसमें रामानुजनगर के छिंदीया में जल शक्ति संरक्षण के कार्यों से टीम काफी प्रभावित हुई थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.