सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. वहीं सूरजपुर में भी तीन विधानसभा प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर विधान सभा में चुनाव होंगे. जिसके लिए सूरजपुर जिले में मतदान सामग्री बांटी गई. मतदान सामग्री वितरण के बाद आईटीआई ग्राउंड में ईवीएम के साथ मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया .
शांतिपूर्ण मतदान कराना पहला लक्ष्य : सूरजपुर जिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मतदान करना पहली प्राथमिकता रहेगी. सूरजपुर जिले में इस बार 728 बूथ बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान के लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है. पर्याप्त सुरक्षा बल के इंतजाम भी किए गए हैं. चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए 728 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई है. राजनीतिक रूप में संवेदन पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल लगाए गए हैं.
जिले में कितनी विधानसभाएं : सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां तीन विधानसभा सीटें हैं. जिसमें प्रेमनगर, प्रतापपुर और भटगांव हैं.इन तीनों सीटों में दो पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है.वहीं प्रतापपुर में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला है.वहीं बीजेपी ने तीनों ही सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है.
70 सीटों पर होना है मतदान : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. जिसमें 70 सीटों के लिए मतदान होंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों में 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 8141624 और महिला 8172171 मतदाता हैं जबकि कुल 684 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं. 70 विधानसभा सीटों में एसटी की 17, एससी की 9 और 44 सामान्य सीटें हैं.