सूरजपुर: लगातार सुर्खियों में रहने वाले रामानुज नगर स्थित सेंट्रल बैंक में खाताधारकों से बगैर सूचना के किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, रामानुजनगर निवासी राधेश्याम सिंह ने रामानुज नगर थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसने सेंट्रल बैंक में मार्च 2019 में कुल 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन स्वीकृत कराया था, जिसमें खाताधारक के खाते में मात्र 25 हजार बैंक की ओर से दिया गया. दिसंबर 2018 में आवेदक की ओर से अपने खाता का स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि उसके खाते में 5 लाख रुपए जमा हुए थे. बाकी बची राशि खाते से विथड्रॉ हो चुकी थी.
पढ़ें- सूरजपुर : भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिगों की मौत
इसकी शिकायत पर बैंक मैनेजर और अकाउंटेंट के ऊपर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस घेरबंदी कर रही है.