ETV Bharat / state

सूरजपुर: चोर मस्त-पुलिस पस्त, लगातार बढ़ रहे चोरी और उठाईगिरी के मामले - chhattisgarh news

सूरजपुर के भटगांव में चोरी और उठाईगिरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कई लोग भी इसका शिकार हो चुके हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस इन घटनाओं को लेकर कड़ा कदम नहीं उठा रही है.

cases-of-theft-increasing-continuously-in-surajpur
लगातार बढ़ रहे चोरी और उठाईगिरी के मामले
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 3:06 PM IST

सूरजपुर: भटगांव में उठाईगिरी गिरोह का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे चोरों का हौसला भी बुलंद होता जा रहा है. इन दिनों चोरों का निशाना जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों हैं.

लगातार बढ़ रहे चोरी और उठाईगिरी के मामले

भटगांव क्षेत्र में 15 जुलाई को रामनगर के रहने वाले दलसाय ने ग्रामिण बैंक से 50 हजार रुपए निकाले और घर की ओर निकल गया, लेकिन बाइक में रखे पैसे को गिरोह ने पार कर दिया. वहीं बुंदिया इलाके के शिवनारायण ने भी बैंक से पैसे निकालकर स्कूटी में रखा ही था, लेकिन वो भी उठाईगिरी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने बताया कि भटगांव क्षेत्र में गिरोह के कई मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरों ने मकान पर हाथ तो साफ किया ही लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सबमर्सिबल पंप को भी पार कर दिया. इसकी वजह से बीते चार दिनों से अस्पताल में पानी की किल्लत हो रही है.

पढ़ें- सरगुजा में ATM क्लोन के जरिए महिला के खाते से 90 हजार रुपए पार , सतर्क रहें आप

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास उठाईगिरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी हैं और पुलिस उसे खंगाल रही है, लेकिन रिकॉर्ड में चोरी या उठाईगिरी के मामले ही नहीं हैं.

बहरहाल भटगांव क्षेत्र में बढ़ती चोरी और उठाईगिरी के मामलों को लेकर पुलिस कि कार्यशैली को देखते हुए लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि चोरों के हौसले मस्त और पुलिस हुई पस्त. फिलहाल क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर पुलिस अंकुश लगा पाती है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी.

सूरजपुर: भटगांव में उठाईगिरी गिरोह का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे चोरों का हौसला भी बुलंद होता जा रहा है. इन दिनों चोरों का निशाना जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों हैं.

लगातार बढ़ रहे चोरी और उठाईगिरी के मामले

भटगांव क्षेत्र में 15 जुलाई को रामनगर के रहने वाले दलसाय ने ग्रामिण बैंक से 50 हजार रुपए निकाले और घर की ओर निकल गया, लेकिन बाइक में रखे पैसे को गिरोह ने पार कर दिया. वहीं बुंदिया इलाके के शिवनारायण ने भी बैंक से पैसे निकालकर स्कूटी में रखा ही था, लेकिन वो भी उठाईगिरी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने बताया कि भटगांव क्षेत्र में गिरोह के कई मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरों ने मकान पर हाथ तो साफ किया ही लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सबमर्सिबल पंप को भी पार कर दिया. इसकी वजह से बीते चार दिनों से अस्पताल में पानी की किल्लत हो रही है.

पढ़ें- सरगुजा में ATM क्लोन के जरिए महिला के खाते से 90 हजार रुपए पार , सतर्क रहें आप

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास उठाईगिरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी हैं और पुलिस उसे खंगाल रही है, लेकिन रिकॉर्ड में चोरी या उठाईगिरी के मामले ही नहीं हैं.

बहरहाल भटगांव क्षेत्र में बढ़ती चोरी और उठाईगिरी के मामलों को लेकर पुलिस कि कार्यशैली को देखते हुए लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि चोरों के हौसले मस्त और पुलिस हुई पस्त. फिलहाल क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर पुलिस अंकुश लगा पाती है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Aug 26, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.