सूरजपुर: एक महिला और एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पटवारी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के प्रकाश में आने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद से आरोपी पटवारी फरार चल रहा है. आरोपी ने अपने दफ्तर में इस छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान की हरकत:एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के लिए जब वे गेटारा गांव में अपने कार्यालय में पहुंचे. तो उन्होंने कथित तौर पर महिला और लड़की को गलत तरीके से छुआ था.चूंकि दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं, इसलिए शिकायतों के आधार पर दो मामले दर्ज किए गए हैं.अधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है.
- ये भी पढ़ें: Surajpur crime news: सूरजपुर में नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या
- ये भी पढ़ें: surajpur crime news: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पैंगोलिन की खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पटवारी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और एसटी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलवा पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. सूरजपुर पुलिस और प्रशासन पर लोग सवाल उठा रहे हैं. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात है कि आरोपी को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.
सोर्स: पीटीआई