सूरजपुरः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और 9 जनवरी तक नामांकन वापसी की तारीख है. नामांकन दाखिल करने के बाद सभी उम्मीदवार जीत के लिए क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं.
सूरजपुर जिला पंचायत के सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आए हुए नामांकन पत्रों की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी. जहां जिले के विकासखंडों में कुल 481 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए लगभग 1690 नामांकन जमा हुए हैं. वहीं 125 जनपद सदस्य सीट के लिए 700 नामांकन दाखिल किए गए हैं और 15 जिला पंचायत सदस्य के सीटों के लिए 160 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.