सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदमों और लॉकडाउन के बीच बीपीएल परिवार के लिए अच्छी खबर है. लॉकडाउन के दौरान कामकाज और व्यापार आदि बंद होने से अनाज की कमी जैसे हालात का सामना न करना पड़े, इसलिए इस बार बीपीएल परिवारों को राशन दुकानों में 2 माह का चावल एक साथ नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है.
राज्य शासन की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लोगों को एकमुश्त राशन का वितरण कराया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धुला कर ही राशन देने की प्रक्रिया की गई, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. इधर हरगांव विधायक पारस राजवाड़े ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर वर्ग के पास काम नहीं है, जिसे देखते हुए राज्य शासन ने अभी 2 महीने का राशन दिया है. जिले में सभी को राशन मुहैया कराया गया है साथ ही जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी 10 किलो राशन उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए जनप्रतिनिधि लगातार निगरानी रख रहे हैं कि सभी को राशन मिला है या नहीं. इसके अलावा जिनके पास खाने को खाना नहीं है ऐसे भी व्यक्तियों को घर-घर सब्जी, दाल जैसी जरूरत की चीजें पहुंचाई जा रही है.
पढ़ें:- सूरजपुर: घर जाने पर अड़े प्रवासी मजदूर, मौके पर पहुंच अधिकारियों ने समझाया