सूरजपुर: ओड़गी ब्लॉक में मंगलवार को 55 वर्षीय रामसुंदर पंडो गोखनेई नदी की तेज धार में बह गया था. नदी में रामसुंदर का शव तैरता हुआ दिखाई पड़ा, जिसे ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. बता दें कि रामसुंदर लकड़ी काटकर वापस लौट रहा था, इस दौरान वे नदी के तेज बहाव में बह गया.
घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ बचाओ दल और गोताखोर की टीम दिनभर नदी में रामसुंदर की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. काफी तलाश के बाद जब रामसुंदर का पता नहीं चला तो, बुधवार की रात रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी
लोग कर रहे तारीफ
गुरुवार की सुबह लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पूर्व जनपद सदस्य राजेश तिवारी को दी. सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे नदी के तेज बहाव के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर शव को बाहर निकालकर परिजन को सौंप दिया. उनके इस प्रयास की आसपास के लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
पढ़ें: नदी में पैर फिसलने से हुई 2 साल की बच्ची की मौत, लापरवाही ने ली जान
पूर्व जनपद सदस्य राजेश तिवारी ने बताया कि, अगर तुरंत यह निर्णय नहीं लिया जाता तो शव का मिलना नामुमकिन था. उन्होंने बताया कि, नदी के कुछ ही दूरी पर खाई थी, जहां गोखनेई नदी रेड नदी से मिल जाती है और विशाल रूप ले लेती है. ऐसे में अगर पुलिस और बचाव दल का इंतजार करते तो लाश बहाव में दूर निकल जाती और इसे खोज पाना बहुत मुश्किल हो जाता. उन्होंने कहा कि वे केवल इंसान होने का कर्तव्य निभा रहे थे.