ETV Bharat / state

सूरजपुर में ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा शुरू - भूपेश सरकार की ब्लाक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा

भूपेश सरकार की ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा की जिले में शुरुआत हुई. इस 7 दिवसीय पदयात्रा में 43 पंचायत और 33 वार्डों में कार्यक्रम किए जाएंगे.

ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 10:35 AM IST

सूरजपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भूपेश सरकार की ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत हो गई है. बापू की याद में पदयात्रा निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में देवीपुर और लांची के ग्रामीण शामिल हुए. इस 7 दिवसीय पदयात्रा में 43 पंचायतों और 33 नगरीय निकाय के वार्डों में कार्यक्रम होंगे.

ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा

पदयात्रा का अगला पड़ाव 12 अक्टूबर को केशवनगर और कुरुवा जोन, 13 को बसदेई, झांसी जोन, 14 को रामनगर, दतिमा और करंजी जोन, 15 को केतका, लांछ और जोबगा जोन, 16 को कंदरई, कोरेया और कैलाशपुर जोन, 17 अक्टूबर को विश्रामपुर शहर के 15 वार्ड व सूरजपुर के 18 वार्ड में पदयात्रा निकलेगी. इसका समापन 17अक्टूबर की शाम को सूरजपुर अग्रसेन चौक में होगा.

पढ़े:बीजापुर : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, सड़क पर फेंकी लाश

पदयात्रा में विधायक खेलसाय सिंह और जिलाध्यक्ष विन्की बाबा भी शामिल होंगे. ब्लॉक शहर अध्यक्ष सुनील दोसी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य बापू को याद करना और उनके आदर्शों पर चलना है.

सूरजपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भूपेश सरकार की ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत हो गई है. बापू की याद में पदयात्रा निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में देवीपुर और लांची के ग्रामीण शामिल हुए. इस 7 दिवसीय पदयात्रा में 43 पंचायतों और 33 नगरीय निकाय के वार्डों में कार्यक्रम होंगे.

ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा

पदयात्रा का अगला पड़ाव 12 अक्टूबर को केशवनगर और कुरुवा जोन, 13 को बसदेई, झांसी जोन, 14 को रामनगर, दतिमा और करंजी जोन, 15 को केतका, लांछ और जोबगा जोन, 16 को कंदरई, कोरेया और कैलाशपुर जोन, 17 अक्टूबर को विश्रामपुर शहर के 15 वार्ड व सूरजपुर के 18 वार्ड में पदयात्रा निकलेगी. इसका समापन 17अक्टूबर की शाम को सूरजपुर अग्रसेन चौक में होगा.

पढ़े:बीजापुर : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, सड़क पर फेंकी लाश

पदयात्रा में विधायक खेलसाय सिंह और जिलाध्यक्ष विन्की बाबा भी शामिल होंगे. ब्लॉक शहर अध्यक्ष सुनील दोसी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य बापू को याद करना और उनके आदर्शों पर चलना है.

Intro:सूरजपुर आज जिले में कांग्रेस के द्वारा पद यात्रा निकली गई गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर बापू को याद करते हुए पद यात्रा में बड़ी संख्या में देवीपुर व लांची के ग्रामीण भी उपस्थित थे।Body:यात्रा में ब्लाक शहर अध्यक्ष सुनील दोसी बताया कि यात्रा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बापू को याद करना और उनके आदर्शों पर चलना है आज जिले में इस पद यात्रा की शुरुआत है अगला पड़ाव 12 को केशवनगर व कुरुवा ज़ोन,13 को बसदेई,झांसी ज़ोन,14 को रामनगर,दतिमा,करंजी जोन,15 को केतका,लांछ, जोबग़ा जोन,16 को कंदरई,कोरेया,कैलाशपुर जोन,17 को बिश्रामपुर शहर के 15 वार्ड व सूरजपुर शहर के 18 वार्ड में गांधी विचार पद यात्रा आयोजित होगी।वही यात्रा का समापन 17 की शाम को सूरजपुर अग्रसेन चौक में होगा।श्री सिंह ने बताया कि 7 दिवसीय पद यात्रा में 43 पंचायतों व 33 नगरीय निकायों के वार्डो में कार्यक्रम होगा।इस दौरान विधायक खेल साय सिंह व जिलाध्यक्ष विन्की बाबा भी पदयात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.