सूरजपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भूपेश सरकार की ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत हो गई है. बापू की याद में पदयात्रा निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में देवीपुर और लांची के ग्रामीण शामिल हुए. इस 7 दिवसीय पदयात्रा में 43 पंचायतों और 33 नगरीय निकाय के वार्डों में कार्यक्रम होंगे.
पदयात्रा का अगला पड़ाव 12 अक्टूबर को केशवनगर और कुरुवा जोन, 13 को बसदेई, झांसी जोन, 14 को रामनगर, दतिमा और करंजी जोन, 15 को केतका, लांछ और जोबगा जोन, 16 को कंदरई, कोरेया और कैलाशपुर जोन, 17 अक्टूबर को विश्रामपुर शहर के 15 वार्ड व सूरजपुर के 18 वार्ड में पदयात्रा निकलेगी. इसका समापन 17अक्टूबर की शाम को सूरजपुर अग्रसेन चौक में होगा.
पढ़े:बीजापुर : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, सड़क पर फेंकी लाश
पदयात्रा में विधायक खेलसाय सिंह और जिलाध्यक्ष विन्की बाबा भी शामिल होंगे. ब्लॉक शहर अध्यक्ष सुनील दोसी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य बापू को याद करना और उनके आदर्शों पर चलना है.