सूरजपुर : प्रतापपुर के भाजपा पदाधिकारियों ने कोरोना फाइटर्स का हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया. जिनमें स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ समाजसेवी और पत्रकार भी शामिल थे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार और अन्य सभी व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया.
कोरोना फाइटर्स के सम्मान में मण्डल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया है. देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस संकट के क्षण में आप सभी कोरोना वॉरियर्स के साथ खड़े रहें. आपके साहस, निःस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय ने ही भारत को इस विषम परिस्थितियों में सही रास्ते पर रखा हुआ है'.
पढ़ें : कोरिया: बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
कोरोना से जीतेगा भारत
उन्होंने कहा कि, 'कोरोना फाइटर्स इस संकट के समय में अपनी चिंता न करते हुए हम सबको सुरक्षित करने में लगे हैं. ताकि सभी की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो सके. उन्होंने कहा कि हम इस योगदान, साहस और सेवा के लिए हृदय से आपका अभिनन्दन करते हैं. आपकी निःस्वार्थ सेवा के कारण भारत बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा'. कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, प्रेमपाल अग्रवाल, लाल सन्तोष सिंह, आनंद मित्तल, सुनील गुप्ता, प्रवीण दुबे, विजेंद्र(काजू)कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
कोरिया में भी कोरोना फाइटर्स का किया गया सम्मान
कोरोना फाइटर्स के उत्साहवर्धन और सम्मान के लिए हर कोई आगे आ रहा है. कोरिया जिले में भी बीजेपी की महिला मोर्चा की महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. उन्होंने मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और थाना जाकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस जवानों को माला पहनाकर और आरती उतार कर सम्मानित किया.