सूरजपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं. बीजेपी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार बीजेपी छोटे-छोटे गांव से लेकर शहरी इलाकों में जरूरत के सामान का वितरण कर रही है. जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में सूरजपुर मंडल ने 'सेवा ही संगठन' के रूप में सेवा कार्य किया है.
मोदी सरकार के 7 साल: धरमलाल कौशिक ने किया राशन और दवा का वितरण
लोगों की सेवा करने जमीन पर उतरी बीजेपी
कार्यक्रम के तहत सबसे पहले माताकर्मा चौक और अग्रसेन चौक की साफ सफाई और धुलाई की गई. उसके बाद वार्ड क्रमांक 10 हनुमान मंदिर परिसर, बड़का पारा, मानपुर, महुआपारा, वार्ड क्रमांक 7-8 मंडी रोड, कॉलेज रोड, वार्ड 5 मस्जिद गली, गोपालपुर में गरीब परिवारों को सूखा राशन, सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. साथ ही सभी को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया है.
मोदी सरकार के सात साल: कोरिया में 100 से अधिक भाजपाइयों ने किया रक्तदान
सेवा ही संगठन के तहत कार्य कर रही बीजेपी
बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 7 साल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में सेवा कार्य किये जा रहे हैं. जिसके तहत सभी शक्तिकेन्द्रों में भाजपा सेवा कार्य कर रही है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि हमे कोरोना काल में सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना होगा. मास्क का प्रयोग करना होगा. हाथ को साबुन से समय-समय पर धोते रहना होगा. वैक्सीनेशन आवश्यक रूप से कारवाएं. तभी हम इस लड़ाई को जीत सकेंगे.