ETV Bharat / state

सूरजपुर: राम मंदिर निर्माण के उपल्क्ष्य में भक्तों ने निकाली बाइक रैली - construction of Ram temple

रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई. राम भक्तों ने भारी संख्या में रैली में हिस्सा लिया. हर घर से समर्पण निधि में सहभागिता और सहयोग करने की अपील की गई.

bike-rally-held-to-commemorate-construction-of-ram-temple-in-surajpur
राम मंदिर निर्माण के उपल्क्ष्य में भक्तों ने निकाली बाइक रैली
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:39 AM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अगुवाई में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में जोरदार बाइक रैली निकाली गई. अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों ने बाइक रैली निकाली. चेंद्रा मंडल के सभी रामभक्तों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Bike rally held to commemorate construction of Ram temple in surajpur
राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए दंतेवाड़ा में निकाली गई बाइक रैली

बाइक रैली चेंद्रा की पावन धरा मां दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ. पहाड़ अमोरनी, पकनी, पलमा, रैसरा, चेंद्रा, क़रोटी होते हुए पकनी बाजार में समापन किया गया. मंडल संयोजक लवकेश पैकरा ने जन जागरण अभियान के बारे में राम भक्तों को संदेश दिया. हर घर से समर्पण निधि में सहभागिता और सहयोग करने की अपील की.

Bike rally held to commemorate construction of Ram temple in surajpur
राम भक्तों ने भारी संख्या में रैली में लिया हिस्सा

पढ़ें: कोरिया : भगवान शिव और राम-जानकी मंदिर में जलाए गए दीये

घर- घर जाकर एकत्रित की जाएगी सहयोग राशि

लवकेश पैकरा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद हर राम भक्त से सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों के घर- घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी. इसके अलावा भगवान श्रीराम का फोटो देंगे.

चेक और नकद से दे सकते हैं सहयोग राशि

लवकेश पैकरा ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त 20 हजार रुपये तक ही नगद रूप में सहयोग राशि प्रदान कर सकेंगे. इससे अधिक राशि देने के लिए उन्हें चेक देना होगा. इसके अलावा छोटे दानदाताओं के लिए श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन भी छपवाएं गए हैं.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अगुवाई में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में जोरदार बाइक रैली निकाली गई. अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों ने बाइक रैली निकाली. चेंद्रा मंडल के सभी रामभक्तों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Bike rally held to commemorate construction of Ram temple in surajpur
राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए दंतेवाड़ा में निकाली गई बाइक रैली

बाइक रैली चेंद्रा की पावन धरा मां दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ. पहाड़ अमोरनी, पकनी, पलमा, रैसरा, चेंद्रा, क़रोटी होते हुए पकनी बाजार में समापन किया गया. मंडल संयोजक लवकेश पैकरा ने जन जागरण अभियान के बारे में राम भक्तों को संदेश दिया. हर घर से समर्पण निधि में सहभागिता और सहयोग करने की अपील की.

Bike rally held to commemorate construction of Ram temple in surajpur
राम भक्तों ने भारी संख्या में रैली में लिया हिस्सा

पढ़ें: कोरिया : भगवान शिव और राम-जानकी मंदिर में जलाए गए दीये

घर- घर जाकर एकत्रित की जाएगी सहयोग राशि

लवकेश पैकरा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद हर राम भक्त से सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों के घर- घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी. इसके अलावा भगवान श्रीराम का फोटो देंगे.

चेक और नकद से दे सकते हैं सहयोग राशि

लवकेश पैकरा ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त 20 हजार रुपये तक ही नगद रूप में सहयोग राशि प्रदान कर सकेंगे. इससे अधिक राशि देने के लिए उन्हें चेक देना होगा. इसके अलावा छोटे दानदाताओं के लिए श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन भी छपवाएं गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.