सूरजपुर: छात्रों और युवाओं के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर प्रशासन ने 'भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि' कार्यक्रम (Bhavishya Drishti Yuva Srishti Program) का आयोजन किया है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के तहत (Collector Gaurav Kumar Singh) छात्रों के सवालों का जवाब दिया. साथ ही उनके भविष्य और प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सलाह भी दिए. कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्र भी काफी उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL अब खराब खाने पर CAF जवान का छलका दर्द, बोले-मछली दिये हैं तीन पीस...तरी में पानी ही पानी
'भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि' कार्यक्रम
इस दौरान कलेक्टर गौरव सिंह ने अपने कई अनुभवों को युवाओं के साथ साझा किया. जिला प्रशासन के द्वारा 'भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को करियर के लिए तैयार किया जा सके. उनका हौसला बढ़ाय जा सके.
आला अधिकारी सीधे स्कूली बच्चों से होंगे रूबरू
इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के आला अधिकारी सूरजपुर के सभी स्कूल और कॉलेजों में जाकर सीधे बच्चों से रूबरू होंगे और उनके करियर के प्लानिंग में उनका सहयोग करेंगे. कुछ बच्चों को कलेक्ट्रेट में लाकर सरकारी कामकाज कैसे होता है यह भी दिखाया जाएगा. साथ ही हर महीने किसी एक विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा. कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने यह पहल इसलिए की है, ताकि बच्चों को सही दिशा दिखाई जा सके