सूरजपुर: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में किसानों के आज भारत बंद का मिलाजुला असर सूरजपुर में दिखाई पड़ा. नगर पंचायत भटगांव जरही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर नजर आए. जहां उन्होंने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने के लिए अपील की.
बाजार बंद कराने निकले कांग्रेसी
इधर जिला मुख्यालय में बंद का मिलाजुला असर रहा. जरूरी चीजों को छोड़कर बाजार सुबह से ही बंद रहे. लेकिन दोपहर तक बाजार आम दिनों की तरह खुल गए. जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके के लिए भारत बंद का समर्थन भी कर रही है.
पढ़ें- किसानों के भारत बंद के समर्थन में निकले कांग्रेस विधायक और महापौर
किसानों के भारत बंद के समर्थन में कांग्रेसी एकजुट नजर आए. जहां सुबह से ही कांग्रेस की सभी इकाई बंद को सफल बनाने में जुटे हुए थे. हालांकि जिला मुख्यालय में बंद का मिलाजुला असर रहा. तो वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर भी दिखा है.