ETV Bharat / state

सूरजपुर: चांदनी बिहारपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, यातायात बाधित - सूरजपुर की सड़कें

सूरजपुर की चांदनी बिहारपुर सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है. जहां बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश और सड़क की बदहाली से यातायात बाधित है.

bad condition of roads in surajpur
बदहाल सड़क
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:24 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:39 AM IST

सूरजपुर: एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है वहीं जिले में हो रही भारी बारिश से भी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बारिश से किसानों के चेहरे पर तो मुस्कान है, लेकिन बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई इलाकों में सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना तक दुभर हो गया है. सड़क गढ्ढों में तब्दिल हो गई है. जहां बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश और सड़कों की दुर्दशा से यातायात बाधित है.

सड़क गढ्ढों में तब्दील

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सड़क जो छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश को जोड़ती है, उसके खराब हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद तत्कालिन सीएम अजीत जोगी ने चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराया था. जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी. इस सड़क का रखरखाव ना होने के कारण और बारिश से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ग्रामीण अंचलों में कही विकास की बात, लोगों को मिलेगी सुविधाएं

मंत्री रेणुका सिंह दिया समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन

इस विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने वही मंत्री रेणुका सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है, बरसात के बाद सड़क का मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. पैसे की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार से रुपये लेकर चांदनी बिहारपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र का विकास करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण गांव में एंबुलेंस भी नहीं आ पाती. जिसकी वजह से मरीजों को कावड़ में लाद कर या पैदल ही अस्पताल ले जाना पड़ता है.

सूरजपुर: एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है वहीं जिले में हो रही भारी बारिश से भी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बारिश से किसानों के चेहरे पर तो मुस्कान है, लेकिन बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई इलाकों में सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना तक दुभर हो गया है. सड़क गढ्ढों में तब्दिल हो गई है. जहां बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश और सड़कों की दुर्दशा से यातायात बाधित है.

सड़क गढ्ढों में तब्दील

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सड़क जो छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश को जोड़ती है, उसके खराब हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद तत्कालिन सीएम अजीत जोगी ने चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराया था. जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी. इस सड़क का रखरखाव ना होने के कारण और बारिश से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ग्रामीण अंचलों में कही विकास की बात, लोगों को मिलेगी सुविधाएं

मंत्री रेणुका सिंह दिया समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन

इस विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने वही मंत्री रेणुका सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है, बरसात के बाद सड़क का मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. पैसे की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार से रुपये लेकर चांदनी बिहारपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र का विकास करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण गांव में एंबुलेंस भी नहीं आ पाती. जिसकी वजह से मरीजों को कावड़ में लाद कर या पैदल ही अस्पताल ले जाना पड़ता है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.