सूरजपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने जगह-जगह धरना दिया था. वहीं शनिवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन (Lakhan Lal Devangan) ने सूरजपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
लखन लाल देवांगन ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने आम लोगों से 36 वादे किए थे. लेकिन सरकार के ढाई साल पूरा होने के बावजूद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. कांग्रेस की सरकार में माफिया का राज है. रेत,कोयला माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. कांग्रेस के नेता गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं. राज्य का क्राइम रेट बढ़ा है.
राज्य सरकार पर गंभीर आरोप
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छलावा किया गया है. उनका आरोप यह भी है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को विफल करने का प्रयास कर रही है.
'भूपेश सरकार ने किया चमत्कार, 30 महीने में बनाया 36 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जदार'
पूर्व सीएम रमन सिंह ने बोला हमला
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर सरकार पर हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने ना नई सड़क बनाई और ना नया अस्पताल बनाया. आधे कार्यकाल में ही सब भूल गए.
'भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू'
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं. उसके बाद से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने ना नई सड़क बनाई और ना नया अस्पताल बनाया. आधे कार्यकाल में ही सब भूल गए.