ETV Bharat / state

एक महीने पहले बेटे की मौत, परिवार ने की CBI जांच की मांग - surajpur murder news

एक महीने पहले हुई बेटे की मौत के मामले में परिवार वालों ने CBI जांच की मांग की है. परिवार का आरोप है उनके बेटे की हत्या हुई है. परिवार वालों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है.

demand-for-cbi-inquiry-on-son-death-in-surajpur
मां ने कहा आत्महत्या नहीं हत्या
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:14 PM IST

सूरजपुर : नगर पालिका सूरजपुर में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले हेमंत साहू की लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन से आगे बिशनपुर रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इस वारदात में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खून के ज्यादा रिसाव से मौत की बात सामने आई थी. मृतक हेमंत के परिजन पिछले 1 महीने से पुलिस कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं और बेटे की मौत को हत्या बता रहे हैं.

एक महीने पहले बेटे की मौत

परिवार की मांग है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाए. ऐसे में पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं होने के बाद परेशान परिजन कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल मृतक हेमंत साहू की रेलवे ट्रैक में लाश मिलने के बाद से ही परिवार वाले हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे. मृतक की मां और भाई तपती धूप में आंखों में आंसू लिए हेमंत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : सतर्कता समिति और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे अध्यक्षता

CBI जांच की मांग

मृतक हेमंत की मां ने कहा कि वे कई बार पुलिस को बेटे की हत्या में शामिल लोगों के नाम बता चुकी है. परिवार का यह भी आरोप है कि घटना वाले दिन हेमंत उन्हीं आरोपियों के साथ था, लेकिन पुलिस इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है. परिवार ने इंसाफ की मांग की है. साथ ही ये भी कहा कि जब तक CBI जांच का आदेश नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधी हुई है.

खून के ज्यादा रिसाव से मौत

demand-for-cbi-inquiry-on-son-death-in-surajpur
सूरजपुर पुलिस थाना

बता दें कि 31 जुलाई को हेमंत अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था और दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वहीं सिर में चोट को देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के मुताबिक खून का ज्यादा रिसाव होने से मौत हुई है.

सूरजपुर : नगर पालिका सूरजपुर में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले हेमंत साहू की लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन से आगे बिशनपुर रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इस वारदात में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खून के ज्यादा रिसाव से मौत की बात सामने आई थी. मृतक हेमंत के परिजन पिछले 1 महीने से पुलिस कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं और बेटे की मौत को हत्या बता रहे हैं.

एक महीने पहले बेटे की मौत

परिवार की मांग है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाए. ऐसे में पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं होने के बाद परेशान परिजन कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल मृतक हेमंत साहू की रेलवे ट्रैक में लाश मिलने के बाद से ही परिवार वाले हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे. मृतक की मां और भाई तपती धूप में आंखों में आंसू लिए हेमंत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : सतर्कता समिति और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे अध्यक्षता

CBI जांच की मांग

मृतक हेमंत की मां ने कहा कि वे कई बार पुलिस को बेटे की हत्या में शामिल लोगों के नाम बता चुकी है. परिवार का यह भी आरोप है कि घटना वाले दिन हेमंत उन्हीं आरोपियों के साथ था, लेकिन पुलिस इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है. परिवार ने इंसाफ की मांग की है. साथ ही ये भी कहा कि जब तक CBI जांच का आदेश नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधी हुई है.

खून के ज्यादा रिसाव से मौत

demand-for-cbi-inquiry-on-son-death-in-surajpur
सूरजपुर पुलिस थाना

बता दें कि 31 जुलाई को हेमंत अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था और दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वहीं सिर में चोट को देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के मुताबिक खून का ज्यादा रिसाव होने से मौत हुई है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.