ETV Bharat / state

सूरजपुर में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त - सूरजपुर में कोरोना के मामले

सूरजपुर में लगे लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. जिले में लॉकडाउन लगे 5 दिन हो चुके हैं. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन भी लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.

administration strict about lockdown in surajpur
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:39 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाए बंद हैं.

सीमा पर प्रशासन मुस्तैद

जिले की सीमाओं पर पुलिस बल और राजस्व अमला तैनात है. बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी की जा रही है. लिजे में पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार पेट्रोलिंग कर बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को हिदायत देकर कार्रवाई भी कर रहा है. साथ ही जिले की सीमा पर भी पुलिस और राजस्व का अमला आने और जाने वाले लोगों का रिकार्ड रख रहा है.

सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्र में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

प्रशासन लगातार कर रहा जागरूक

सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार काम कर रहा है. प्रशासन लगातार लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा है. लेकिन इसके बाद भी जिले में अब भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

जिले में 7 हजार से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

शुक्रवार के आंकड़ो के मुताबिक सूरजपुर जिले में 293 मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 9 हजार 964 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 1 हजार 281 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. हालांकि जिले में अब तक 7 हजार 935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सूरजपुर में एक्टिव केसेस की संख्या 1 हजार 968 पहुंच गई है. जिले में अब तक 61 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

सूरजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाए बंद हैं.

सीमा पर प्रशासन मुस्तैद

जिले की सीमाओं पर पुलिस बल और राजस्व अमला तैनात है. बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी की जा रही है. लिजे में पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार पेट्रोलिंग कर बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को हिदायत देकर कार्रवाई भी कर रहा है. साथ ही जिले की सीमा पर भी पुलिस और राजस्व का अमला आने और जाने वाले लोगों का रिकार्ड रख रहा है.

सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्र में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

प्रशासन लगातार कर रहा जागरूक

सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार काम कर रहा है. प्रशासन लगातार लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा है. लेकिन इसके बाद भी जिले में अब भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

जिले में 7 हजार से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

शुक्रवार के आंकड़ो के मुताबिक सूरजपुर जिले में 293 मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 9 हजार 964 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 1 हजार 281 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. हालांकि जिले में अब तक 7 हजार 935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सूरजपुर में एक्टिव केसेस की संख्या 1 हजार 968 पहुंच गई है. जिले में अब तक 61 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.