सूरजपुर में नियमों को लेकर सख्त हुआ प्रशासन - सूरजपुर में कोरोना के मामले
सूरजपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार सुविधा बढ़ाने में लगा हुआ है. प्रशासन भी लगातार मुस्तैद है.
सूरजपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिले में लॉकडाउन लगने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों कि रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार सुविधाएं बढ़ाने में जुटा हुआ है. रेलवे स्टेशनों में भी बाहर से आने वाले यात्रियों कि कोरोना जांच कराई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर अस्पताल में 100 बेड ऑक्सीजन जनरेटेड कि सुविधा पहले से कर ली थी. अब जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन जनरेटेड बेड कि व्यवस्था कि तैयारी कि जा रही है. पूरे जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्रों में 800 जनरल बेड कि व्यवस्था की जा रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस सिंह ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर कि कोई कमी नहीं है. जिले में 93 जंबो सिलेंडर और 218 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. साथ ही छह वेंटीलेटर को चालु करने के लिए संबंधित डॉक्टरो को निर्देशित कर दिया गया है.
कोरोना के मद्देनजर दंतेवाड़ा में 18 से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कलेक्टर भी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कमलपुर, लटोरी, जरही, खोरमा, मायापुर 1 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लक्ष्य के मुताबिक वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग भी अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं. शहर में लॉकडाउन के छठवें दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत सब्जी मंडी, बैंक और शासकीय कार्यालय पूरी तरह बंद हैं. सकड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासनिक और पुलिस टीम लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ चालानी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई
इस दौरान लटोरी की प्रभारी तहसीलदार डॉक्टर अमृता सिंह समेत नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर के साथ पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने स्थानीय बस स्टैंड में सड़क पर कैंप लगाकर लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की चेकिंग की. बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश के साथ चेतावनी देते हुए पुलिस और प्रशासनिक टीम ने चालानी कार्रवाी भी की.