सूरजपुर: सूरजपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. प्रशासन लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए लगातार अपील कर रहा है. बावजूद इसके लोग सचेत नहीं दिखाई दे रहे हैं.
अब तक 8 लाख 19 हजार रुपए चालान में वसूले गए
प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने और नियम विरुद्ध दुकान खोलने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 हजार 788 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. जिसमें 8 लाख 19 हजार रुपए वसूले जा चुके हैं.
पढ़ें- SPECIAL : दिसंबर खतरों भरा, अब भी नहीं हुई देर अपनी सुरक्षा अपने हाथ
माक्स नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई
रोजाना शाम होते ही नगर पालिका प्रशासन माक्स नहीं लगाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई कर रही है. सूरजपुर जिले में अब तक 4 हजार 710 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 4 हजार 295 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में 30 मरीजों की कोरोना से हो चुकी है. कोविड-19 के पालन कराने को लेकर जिले भर में प्रशासन सख्ती बरत रहा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी की कार्रवाई की जा रही है.