सूरजपुर: वन मंडल सूरजपुर में नव नियुक्त वनमंडलाधिकारी बीएस भगत के निर्देश में वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ग्राम कल्याणपुर में हरकेश साहू के घर पर छापा मारा गया, तलाशी के दौरान सागौन, साल और अन्य बेशकीमती प्रजाति की लकड़ी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
पढ़ें-सूरजपुर: वन पट्टा के लिए वनकर्मी पर 15 हजार मांगने का आरोप
बता दें कि सूरजपुर जिले में अवैध कटाई को लेकर हमेशा शिकायतें आती रहती थी. खानापूर्ति के लिए कार्रवाई भी की जाती थी, लेकिन कभी भी लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा यह हुआ कि वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है. जंगल सिमटते जा रहे हैं. जिसके कारण जंगली जानवर भी शहरों की ओर रूख कर रहे हैं.
3 फरवरी को वन विभाग ने अवैध सागौन से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. वन विभाग को लगातार अवैध लकड़ी कटाई की सूचना मिल रही थी. इसे लेकर विभाग का अमला रात में गश्त पर निकला था. एसडीओ अशोक कुमार सोनवानी की अगुवाई में कार्रवाई की गई है.