ETV Bharat / state
लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को ओडिशा से सूरजपुर लाई पुलिस - सूरजपुर डेली न्यूज
लोगों से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स सहित 6 आरोपियों को पुलिस ओडिशा से सूरजपुर लाई है.
गिरफ्तार आरोपी
By
Published : Dec 5, 2019, 8:20 AM IST
| Updated : Dec 6, 2019, 12:06 AM IST
सूरजपुर : जिला पुलिस NICL चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टर्स समेत 6 आरोपियों को ओडिशा के जेल से सूरजपुर लाई है. इन सभी पर ग्रामीणों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनकी संपत्ती की जानकारी ले रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
चार साल पहले सूरजपुर के कई क्षेत्रों में अपने एजेंट के माध्यम से कुछ महीने में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई थी. इसे लेकर जिले के अलग- अलग थानों में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. भटगांव पुलिस ने इस मामले में 3 साल पहले चार एजेंट्स पर कार्रवाई की थी. एजेंट्स से पूछताछ के दौरान NICL कंपनी के आरोपी डायरेक्टर अभिषेक चौहान समेत छह आरोपियों की जानकारी मिली थी.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं दो साल पहले चार और मामले इसी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए थे, जिसमें लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के ठगी के मामले मे ओडिशा के भुवनेश्वर के जेल बंद होने का पता चला. सूरजपुर कोर्ट की अनुमति के बाद आरोपियों को ओडिशा के भुवनेश्वर जेल से सूरजपूर लाया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही भुवनेश्वर सीबीआई से भी संपर्क बनाई हुई है.
सूरजपुर : जिला पुलिस NICL चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टर्स समेत 6 आरोपियों को ओडिशा के जेल से सूरजपुर लाई है. इन सभी पर ग्रामीणों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनकी संपत्ती की जानकारी ले रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
चार साल पहले सूरजपुर के कई क्षेत्रों में अपने एजेंट के माध्यम से कुछ महीने में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई थी. इसे लेकर जिले के अलग- अलग थानों में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. भटगांव पुलिस ने इस मामले में 3 साल पहले चार एजेंट्स पर कार्रवाई की थी. एजेंट्स से पूछताछ के दौरान NICL कंपनी के आरोपी डायरेक्टर अभिषेक चौहान समेत छह आरोपियों की जानकारी मिली थी.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं दो साल पहले चार और मामले इसी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए थे, जिसमें लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के ठगी के मामले मे ओडिशा के भुवनेश्वर के जेल बंद होने का पता चला. सूरजपुर कोर्ट की अनुमति के बाद आरोपियों को ओडिशा के भुवनेश्वर जेल से सूरजपूर लाया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही भुवनेश्वर सीबीआई से भी संपर्क बनाई हुई है.
Intro:जिले मे पैर पसारते चिट फंड कंपनीयो के खिलाफ कभी कोई बङी कार्यवाही नजर नही आई,,,ऐसे मे सूरजपुर जिले मे लाखो रुपए कि धोखाधङी करने के मामले मे सूरजपुर पुलिस ने एन आई सी एल नामक कंपनी के तीन डायरेक्टर समेत छह लोगो को उङीसा राज्य के भुवनेश्वर जेल मे निरुद्ध आरोपीयो को सूरजपुर लेकर आई है,,,,
Body:सूरजपुर जिले मे पिछले एक दशक से कई चिटफंड कंपनीयो के चंगुल मे फंस कर कई ग्रामिण लाखो कि ठगी का शिकार हो चुके है,,,ऐसे ही एन आई सी एल नाम कि कंपनी चार साल पहले सूरजपुर जिले के कई क्षेत्रो मे अपने एजेंट के माध्यम से ग्रामिणो को चंद माह मे पैसे दुगने का झांसा देकर लाखो रुपए कि ठगी कर चुका था,,,जहां जिले के अलग अलग थानो मे कई शिकायत दर्ज भी हो चुका था,,,ऐसे मे तीन साल पहले भटगांव थाने मे चार एजेंटो पर कार्यवाही कि गई थी,,,जिनसे पुछताछ मे एन आई सी एल कंपनी के आरोपी डायरेक्टर अभिषेक चौहान समेत छह आरोपीयो कि जानकारी हुई,,,जिसके बाद दो साल पहले चार और मामले इसी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए जिसमे लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा कि ठगी कि शिकायत दर्ज किया गया,,,और पुलिस जांच मे जुटी थी,,, एन आई सी एल कंपनी के द्वारा कई लोगो से ठगी कि गई लेकिन कई पीङित थाने तक नही पहुंचे ऐसे मे दस लाख रुपए कि ठगी के बाद भटगांव से गिरफ्तार एजेंटो से प्रमुख आरोपीयो कि पतासाजी पर पता चला कि सभी आरोपी ठगी के मामले मे उङीसा के भुवनेश्वर के जेल मे निरुद्ध है,,ऐसे मे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने माननीय न्यायालय सूरजपुर को मामले से अवगत कराकर प्रोडक्शन वारंट तामिल कर पुलिस टीम को उङीसा भेजा ,,जहां भुवनेश्वर जेल से निरुद्ध आरोपीयो को लाकर सूरजपुर न्यायालय मे पेश कर पुलिस हिरासत मे लेने कि अनुमति लिया गया,,,जहां पुलिस आरोपीयो से पुछताछ कर रही है,,,वही भुवनेश्वर सी बी आई के संपर्क मे है,,,जहां आरोपीयो कि चल अचल संपत्ति कि जानकारी लेकर आगे कि कार्यवाही मे जुटी हुई है,,, फिलहाल आरोपीयो के खिलाफ पुर्व मे भी कई जगहो पर अपराध खंगालने मे भी पुलिस लगी हूई है,,,
Conclusion: बहरहाल जहां चिट फंड कंपनी के सरगनाओ तक पहुंचने मे पुलिस को लगभग चार साल लग गए,,लेकिन शायद धोखाधङी का शिकार हुए पीङितो को अब जाकर न्याय कि आस जगी हो,,,,
बाईट-1- प्यारे,,,पीङित भटगांव
बाईट-2-राजेश कुकरेजा,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
बाईट-3- राजेश कुकरेजा,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
बाईट-4-राजेश कुकरेजा,,,पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
Last Updated : Dec 6, 2019, 12:06 AM IST