सूरजपुर: जिले में तीन अशासकीय सदस्यों की जेल संदर्शक के पद पर पर नियुक्ती की गई है. इस संबंध में उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि राज्य शासन की मंशा अनुरूप उप जेल में जेल संदर्शक के पद पर तीन अशासकीय सदस्य दुर्गा शंकर दीक्षित, सतीश चौबे, मनोज अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों और लोगों में खुशी का माहौल है.
नियुक्ति के बाद तीनों संदर्शकों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. सूरजपुर को मिलाकर राज्य के अन्य जिलों में भी अशासकीय जेलसंदर्शक की नियुक्ति की गई है. इसमें 5 केंद्रीय जेल, 13 जिला जेल और 15 उप जेल में कुल 88 अशासकीय जेलसंदर्शक की नियुक्ति के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जेलों में हुई 88 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति, देखें सूची
कौन होते हैं संदर्शक
संदर्शक 2 प्रकार के होते हैं. पदेन संदर्शक और अशासकीय संदर्शक. अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति सरकार करती है. जेलों की व्यवस्थाओं को लेकर इनकी नियुक्ति होती है. संदर्शक जेल के दौरा कर सकता है. कैदियों को मिलने वाली सुविधा और कैदियों को हो रही असुविधा को लेकर समय-समय पर समीक्षा कर सकता है. मुख्य रूप से इनका काम जेल में व्यवस्थाओं की जांच का होता है.
- केंद्रीय जेल रायपुर में तीरथ यादव, वेदप्रकाश सिंह, तुलेश साहू, अश्वनी राजपूत और राजू दुबे को नियुक्त किया गया है.
- केंद्रीय जेल बिलासपुर में अंकित सिंह, शेख निजामुद्दीज, सैय्यद मोहम्मद शाह, लक्ष्मीनाथ साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा और संदीप बाजपेयी को नियुक्त किया गया है.
- केंद्रीय जेल जगदलपुर दिनेश यदु, होरी प्रसाद मण्डल, धरमूराम कश्यप, सरला तिवारी, विजेन्द्र ठाकुर और उगेश चन्द्र मरकाम को नियुक्त किया गया है,
- केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में सीडी कुमार, अजय अरूण मिंज, ज्योति सिंह, सुनील मिश्रा, संदीप गुप्ता और निखिल गुप्ता को नियुक्त किया गया है.
- केंद्रीय जेल दुर्ग में ओमप्रकाश यादव, ईश्वर सोनवान, भरत साहू, नीतू सिंह, गुरलिन सिंह और जय डहरिया को नियुक्त किया गया है.