सूरजपुर: जिले के ग्राम बगड़ा में रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली की चपेट में 5 मवेशी आ गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और झुलसे हुए मवेशियों का इलाज जारी है. मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम किया गया है. पशु चिकित्सक विजय शरण सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली से झुलस गए मवेशियों की स्थिति अभी सामान्य है.
मवेशियों को चराने गया था जंगल
जानकारी के मुताबिक, मवेशी चारागाह में चर रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी. स्थानीय लोगों ने मवेशियों पर गोबर का लेप भी लगाया, ताकि अगर वे जिंदा हों तो शायद उनके शरीर में कुछ हरकत हो.
मवेशियों पर गोबर लगाने की आज भी मान्यता
आज भी गांव के लोगों का मानना है कि गोबर के प्रभाव से आकाशीय बिजली का असर कम होता है और मरने की हालत में आए जीव को भी सामान्य किया जा सकता है, इसलिए पशुपालक किसानों ने मवेशियों पर गोबर का लेप लगाया.
हालांकि पशु चिकित्सक विजय शरण सिंह ने जब मवेशियों की मौत हो जाने की जानकारी दी, तब किसानों ने लेप लगाना बंद किया.
प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश
प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत होते ही कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी गिर रही है, जिसकी चपेट में मवेशी आ रहे हैं.