ETV Bharat / state

सूरजपुर: एक वाहन से ढाई लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर फरार - Jayanagar police station

सूरजपुर जिले की जयनगर थाना पुलिस ने एक वाहन से 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की.

Legalized english liquor seized
26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 11:40 AM IST

सूरजपुर: जयनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जयनगर थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया है, जबकी वाहन का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ.

26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

सोमवार रात को जयनगर थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस NH 46 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, जहां अंबिकापुर की ओर से आ रहे एक वाहन चेकिंग स्थल पर पहुंची और चालक उतरकर फरार हो गया.

वाहन में मिली 26 पेटी अवैध शराब

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से करीब 26 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब वाहन मालिक और फरार ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है.

आबकारी विभाग की सक्रियता पर सवाल

सूरजपुर जिले में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जहां ग्रामीण इलाकों में रोजाना जमकर अवैध शराब खपाई जा रही है. ऐसे में आबकारी विभाग छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ने के बाद आबकारी विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

सूरजपुर: जयनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जयनगर थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया है, जबकी वाहन का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ.

26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

सोमवार रात को जयनगर थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस NH 46 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, जहां अंबिकापुर की ओर से आ रहे एक वाहन चेकिंग स्थल पर पहुंची और चालक उतरकर फरार हो गया.

वाहन में मिली 26 पेटी अवैध शराब

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से करीब 26 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब वाहन मालिक और फरार ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है.

आबकारी विभाग की सक्रियता पर सवाल

सूरजपुर जिले में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जहां ग्रामीण इलाकों में रोजाना जमकर अवैध शराब खपाई जा रही है. ऐसे में आबकारी विभाग छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ने के बाद आबकारी विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.