सूरजपुर : पुलिस लगातार नशे के कारोबार कर रहे लोगों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 किलोग्राम का गांजा भी बरामद किया है.
जिले में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिले की पुलिस नशीले पदार्थों के धंधे पर नजर बनाए हुए है. 20 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बैजनाथपुर के सागर राजवाड़े और तेलगवां के मुकेश राजवाड़े बिना नंबर वाली बाइक पर गांजा लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही तेलगवां के पास घेराबंदी की. बिना नंबर की बाइक देखने के बाद पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. दोनों आरोपियों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा.
राजनांदगांव में 40 पेटी शराब जब्त, महाराष्ट्र से सब्जी की पेटी के जरिए हो रही थी तस्करी
पुलिस को तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से कुल 6 किलो मादक पदार्थ मिला. जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए थी. पुलिस ने गांजा और बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के दौरान इस तरह के नशे के सौदागर एक्टिव हो गए हैं. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया था. युवक के पास 40 पेटी पुलिस ने शराब जब्त की थी. जब्त शराब की कीमत 1.15 लाख रुपए बताई जा रही है.