सूरजपुर : भैयाथान की 13 साल की बच्ची ने मिस स्टाइलिस्ट सरगुजा का खिताब हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. अंबिकापुर में पहली बार 'टच वुड' टीम के द्वारा सरगुजा संभाग स्तरीय मिस एंड मिसेज सरगुजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
पिछले 2 साल से चल रहे ऑडिशन और चार राउंड के बाद 7 जनवरी को ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें 65 प्रतिभागियों में से टॉप 10 में सूरजपुर के भैयाथान की 13 वर्षीय एलमा नूर पहुंची. एलमा नूर ने पांचवां स्थान हासिल कर मिस स्टाइलिस्ट सरगुजा का खिताब अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के मोहन सुंदरानी, मोना सेन और अन्य कलाकार अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पढ़ें- मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में एसईसीएल कर्मचारियों ने किया हड़ताल
लोगों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभावान लोग एलमा को देखकर अब आगे आएंगे. ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा ने रैंप वॉक कर मॉडलिंग की शुरुआत कर ये साबित कर दिया है कि सपनों को पूरा करने के लिए हौसले की जरूरत होती है.