ETV Bharat / state

तीसरी क्लास में गाए 'बचपन का प्यार' गाने से छत्तीसगढ़ का सहदेव हुआ वायरल, बादशाह ने बुलाया - छत्तीसगढ़ की ताजा खबर आज

सुकमा के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया है. यह गाना छात्र सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में शिक्षक के कहने पर गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हुआ.

Sahdev's talk to the emperor
सहदेव की बादशाह से बात
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 10:02 AM IST

सुकमा: 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' ये गाना गाते मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लड़के के गाने के अंदाज ने यूजर्स को दीवाना बना दिया. सेलीब्रिटीज ने भी वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया. अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला ये बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है. सहदेव का गाना सुनकर उन्हें बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया है.

Sahdev's talk to the emperor
सहदेव की बादशाह से बात

देश में सुकमा जिले की पहचान भले ही नक्सलगढ़ के रूप में दिखती हो, लेकिन यहां के इस बच्चे ने बता दिया कि बस्तर की माटी में टैलेंट की कमी नहीं है. 5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना दो साल पहले गाया था, जो बाद में वायरल हुआ. उस वक्त वो तीसरी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वायरल भी इतना हुआ कि सिंगर बादशाह तक पहुंचा. उन्होंने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया. सहदेव चंडीगढ़ जाने के लिए रवाना हो गया है.

सहदेव की बादशाह से बात

दो साल पहले छात्रावास में गाया था गाना

छात्र सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त यह गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में शिक्षक के कहने पर गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद पहले बस्तर में यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और धीरे-धीरे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह तेजी से वायरल होने लगा. मशहूर सिंगर बादशाह ने भी इस गाने को सुन, इसका रीमेक किया. इस दौरान सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहने वाले उमेश साहू ने बादशाह के द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में छात्र द्वारा गाए हुए ओरिजिनल गाना को पोस्ट किया और बादशाह को छात्र के बारे में जानकारी दी.

एक मिस्ड कॉल और हो गए एक दूजे के, दिलचस्प है मुकेश और गौरी की प्रेम कहानी

शुक्रवार रात बादशाह ने की बात

शुक्रवार देर रात बादशाह और मशहूर कंपोजर विक्रांत ने वीडियो कॉलिंग के जरिए छात्र सहदेव से बात किया. साथ ही उससे गाना भी सुना, जिसके बाद उन्होंने सहदेव को चंडीगढ़ आने का न्योता दिया. बादशाह ने अपने साथ गाना गाने की बात कही. बादशाह के बुलाने पर छात्र सहदेव अपने सहयोगी उमेश साहू के साथ रायपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है. करीब 12 साल के सहदेव के गाने को पहचान मिलने के बाद अब पूरे बस्तर में उसकी जमकर तारीफ हो रही है.

अब सबको इंतजार है कि नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के एक छोटे से गांव में रहने वाले सहदेव मशहूर सिंगर बादशाह के साथ जब उनके गाने पर धूम मचाते दिखेंगे. बताया जा रहा है कि, सहदेव गांव पेंदलनार के एक छात्रावास में रहकर कक्षा पांचवीं में पढ़ाई कर रहा था. बादशाह के द्वारा न्योता मिलने के बाद सहदेव काफी खुश है.

पहले वायरल हुआ था दंतेवाड़ा का मड्डराम

एक साल पहले ही दंतेवाड़ा में रहने वाले दिव्यांग छात्र मड्डराम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में दंतेवाड़ा के एक छोटे से गांव में रहने वाले मड्डराम की तारीफ की थी. सचिन तेंदुलकर ने मडाराम से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने अपना सिग्नेचर किया हुआ बैट (बल्ला) भी मड्डराम को तोहफे में दिया था.

सुकमा: 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' ये गाना गाते मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लड़के के गाने के अंदाज ने यूजर्स को दीवाना बना दिया. सेलीब्रिटीज ने भी वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया. अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला ये बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है. सहदेव का गाना सुनकर उन्हें बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया है.

Sahdev's talk to the emperor
सहदेव की बादशाह से बात

देश में सुकमा जिले की पहचान भले ही नक्सलगढ़ के रूप में दिखती हो, लेकिन यहां के इस बच्चे ने बता दिया कि बस्तर की माटी में टैलेंट की कमी नहीं है. 5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना दो साल पहले गाया था, जो बाद में वायरल हुआ. उस वक्त वो तीसरी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वायरल भी इतना हुआ कि सिंगर बादशाह तक पहुंचा. उन्होंने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया. सहदेव चंडीगढ़ जाने के लिए रवाना हो गया है.

सहदेव की बादशाह से बात

दो साल पहले छात्रावास में गाया था गाना

छात्र सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त यह गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में शिक्षक के कहने पर गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद पहले बस्तर में यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और धीरे-धीरे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह तेजी से वायरल होने लगा. मशहूर सिंगर बादशाह ने भी इस गाने को सुन, इसका रीमेक किया. इस दौरान सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहने वाले उमेश साहू ने बादशाह के द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में छात्र द्वारा गाए हुए ओरिजिनल गाना को पोस्ट किया और बादशाह को छात्र के बारे में जानकारी दी.

एक मिस्ड कॉल और हो गए एक दूजे के, दिलचस्प है मुकेश और गौरी की प्रेम कहानी

शुक्रवार रात बादशाह ने की बात

शुक्रवार देर रात बादशाह और मशहूर कंपोजर विक्रांत ने वीडियो कॉलिंग के जरिए छात्र सहदेव से बात किया. साथ ही उससे गाना भी सुना, जिसके बाद उन्होंने सहदेव को चंडीगढ़ आने का न्योता दिया. बादशाह ने अपने साथ गाना गाने की बात कही. बादशाह के बुलाने पर छात्र सहदेव अपने सहयोगी उमेश साहू के साथ रायपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है. करीब 12 साल के सहदेव के गाने को पहचान मिलने के बाद अब पूरे बस्तर में उसकी जमकर तारीफ हो रही है.

अब सबको इंतजार है कि नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के एक छोटे से गांव में रहने वाले सहदेव मशहूर सिंगर बादशाह के साथ जब उनके गाने पर धूम मचाते दिखेंगे. बताया जा रहा है कि, सहदेव गांव पेंदलनार के एक छात्रावास में रहकर कक्षा पांचवीं में पढ़ाई कर रहा था. बादशाह के द्वारा न्योता मिलने के बाद सहदेव काफी खुश है.

पहले वायरल हुआ था दंतेवाड़ा का मड्डराम

एक साल पहले ही दंतेवाड़ा में रहने वाले दिव्यांग छात्र मड्डराम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में दंतेवाड़ा के एक छोटे से गांव में रहने वाले मड्डराम की तारीफ की थी. सचिन तेंदुलकर ने मडाराम से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने अपना सिग्नेचर किया हुआ बैट (बल्ला) भी मड्डराम को तोहफे में दिया था.

Last Updated : Jul 25, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.