सुकमा: जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे हादसे का ग्राफ प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. यातायात पुलिस ने इस दुर्घटना को रोकने के लिए दुर्घटना स्थल को चिन्हांकित किया है ताकि इसे सुधारा जा सके.
शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जैन का कहना था कि ट्रैफिक में इजाफा हुआ है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग ट्रैफिक नियमों से अनजान रहते हैं. उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति जागरूक करना होगा. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रॉन्ग साइड वाहन चलाने की वजह से होती है दुर्घटना
इस मामले में स्थानीय नागरिक अब्दुल गफ्फार का मानना है कि सड़क हादसे का मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा अधिक शराब सेवन करना है. यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से कई वाहन चालक रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं.
चला रहे जागरूकता अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी बताते हैं कि पिछले 5 माह में जिले के अलग-अलग इलाकों में 27 मौते हुई हैं. दुर्घटनाओं का मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा बगैर हेलमेट, ट्रिपल सवारी और शराब सेवन पाया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों एवं लोगों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
कैंप लगाकर बनाया जा रहा है ड्राइविंग लाइसेंस
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार हो रहे सड़क हादसो को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के ही चालान काटे जा रहे हैं, जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज नहीं है, उनके लिए कैंप लगाकर बनाया जा रहा हैं. इसके अलावा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है.