सुकमा: चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा में 21 मार्च को सुकमा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से की गई है. नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर 3 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की फोटो के साथ नक्सल संगठन ने प्रेस नोट जारी किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद शहीद जवानों से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी सार्वजनिक की है. मारे गये नक्सलियोंं की पहचान पीपीसीएम एरिया इंद्रावति कामरेड सकरू, पीएम कामरेड राजेश और पीएम कामरेड सुक्कू के रूप की है. मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली नेता बीजापुर के बताए जा रहे हैं.
16 हथियार लूटने की पुष्टि की है
वहीं मीडिया को जारी विज्ञाप्ति में माओवादियों ने 16 हथियार लूटने की पुष्टि की है. जवानो से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी जारी की है. जिसमें एके47—11, इंसास 2, एलएमजी 1, यूबीजीएल 2, 1550 जिंदा कारतूस और यूबीजीएल सेल्स 6 है.
17 जवान शहीद हुए थे
बता दें कि 21 मार्च को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद हो गए थे. इसे लेकर नक्सलियों के PLGA ग्रुप का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों से हथियार छीने जाने की बात कही है. हालांकि इस ऑडियो क्लिप की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.