ETV Bharat / state

सुकमा में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे 3 नक्सली, जारी किया गया प्रेस नोट - नक्सली मारे जाने की नक्सली ने की पुष्टि

21 मार्च को सुकमा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

3 naxalites killed
3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 5:37 PM IST

सुकमा: चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा में 21 मार्च को सुकमा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से की गई है. नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर 3 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है.

Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Cremated funeral of slain Naxalites
मारे गए तीन नक्सलियों का किया गया अंतिम संस्कार

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की फोटो के साथ नक्सल संगठन ने प्रेस नोट जारी किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद शहीद जवानों से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी सार्वजनिक की है. मारे गये नक्सलियोंं की पहचान पीपीसीएम एरिया इंद्रावति कामरेड सकरू, पीएम कामरेड राजेश और पीएम कामरेड सुक्कू के रूप की है. मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली नेता बीजापुर के बताए जा रहे हैं.

Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा
Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा
Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा

16 हथियार लूटने की पुष्टि की है

वहीं मीडिया को जारी विज्ञाप्ति में माओवादियों ने 16 हथियार लूटने की पुष्टि की है. जवानो से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी जारी की है. जिसमें एके47—11, इंसास 2, एलएमजी 1, यूबीजीएल 2, 1550 जिंदा कारतूस और यूबीजीएल सेल्स 6 है.

Looted arms
लूटे हुए हथियार

17 जवान शहीद हुए थे

बता दें कि 21 मार्च को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद हो गए थे. इसे लेकर नक्सलियों के PLGA ग्रुप का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों से हथियार छीने जाने की बात कही है. हालांकि इस ऑडियो क्लिप की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.

Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा

सुकमा: चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा में 21 मार्च को सुकमा में हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से की गई है. नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर 3 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है.

Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Naxalites killed
मारा गया नक्सली
Cremated funeral of slain Naxalites
मारे गए तीन नक्सलियों का किया गया अंतिम संस्कार

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की फोटो के साथ नक्सल संगठन ने प्रेस नोट जारी किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद शहीद जवानों से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी सार्वजनिक की है. मारे गये नक्सलियोंं की पहचान पीपीसीएम एरिया इंद्रावति कामरेड सकरू, पीएम कामरेड राजेश और पीएम कामरेड सुक्कू के रूप की है. मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली नेता बीजापुर के बताए जा रहे हैं.

Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा
Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा
Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा

16 हथियार लूटने की पुष्टि की है

वहीं मीडिया को जारी विज्ञाप्ति में माओवादियों ने 16 हथियार लूटने की पुष्टि की है. जवानो से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी जारी की है. जिसमें एके47—11, इंसास 2, एलएमजी 1, यूबीजीएल 2, 1550 जिंदा कारतूस और यूबीजीएल सेल्स 6 है.

Looted arms
लूटे हुए हथियार

17 जवान शहीद हुए थे

बता दें कि 21 मार्च को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद हो गए थे. इसे लेकर नक्सलियों के PLGA ग्रुप का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों से हथियार छीने जाने की बात कही है. हालांकि इस ऑडियो क्लिप की ETV भारत पुष्टि नहीं करता.

Naxalite gathering
नक्सलियों का जमावड़ा
Last Updated : Mar 25, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.