सुकमा: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 8 लाख और 5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है. जानकारी के मुताबिक ये नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे, जिन्होंने सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर एसपी के सामने सरेंडर किया है.
बता दें, सरेंडर्ड नक्सली करटामी बादल प्लाटून 26 का डिप्टी कमांडर था. करटामी पर 8 लाख का इनाम था, जबकि उसकी पत्नी कमली पर 5 लाख का इनाम था. इसके अलावा एक और नक्सली मड़कम बीजू ने भी हथियार डाले हैं. बीजू पर 2 लाख का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों ने सुकमा एसपी शलभ सिन्हा और CRPF के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है.