सुकमा: कई नक्सल गतिविधियों में शामिल और पुलिस के लिए पहेली बने इनामी नक्सली दंपति ने सुकमा में सरेंडर किया है. दोनों नक्सली एक-एक लाख रुपए के इनामी नक्सली है. गुरुवार को दोनों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी.
लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड की मेंबर रही है महिला : सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों के सामने महिला नक्सली सोमे और उसके पति नंदा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सोमे जगरगुंडा में सक्रिय ‘लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड’ की सदस्य रह चुकी है. वहीं नंदा कोंटा में सक्रिय एलओएस का सदस्य था. इन दोनों ने पूना नार्कोम अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों ने विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया.
कई नक्सली घटनाओं में शामिल: पुलिस की मानें तो ये दंपति कई नक्सली घटनाओं में शामिल हो चुके हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी. बता दें कि इन दोनों नक्सली ने काफी समय से पुलिस ने नाम में दम कर रखा था. दोनों के आत्मसमर्पण करने से पुलिस को काफी राहत मिली है.
जानिए क्या है पूना नार्कोम अभियान: नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार ने नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया है. इस अभियान को "पूना नार्कोम अभियान" नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाने और ग्रामीणों से मिलकर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील की जा रही है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत कई सुविधाएं दी जा रही हैं. ताकि वे दोबारा नक्सल संगठन की तरफ ना लौटे.
सोर्स: पीटीआई