ETV Bharat / state

Sukma Naxal Surrenders: सुकमा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

Sukma Naxal Surrenders सुकमा में इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली सांस्कृतिक शाखा से जुड़ा था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. Chhattisgarh News

Sukma Naxal Surrenders
सुकमा में नक्सली का सरेंडर
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:04 AM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण सह पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. शनिवार को इनामी नक्सली ने सुकमा में सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था.

  • Chhattisgarh | A naxal cadre carrying a cash reward of Rs 1 lakh surrendered before security forces yesterday in the insurgency-hit Sukma district of Chhattisgarh. The surrendered naxal was identified as CNM (Chetna Natya Mandali-a cultural wing of the outlawed organization)… pic.twitter.com/Spj1FCQFMp

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुकमा में सीएनएम कमांडर ने किया सरेंडर: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान मुचाकी कोसा के रूप में हुई है. जो प्रतिबंधित संगठन की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) का कमांडर था और कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा था. बीते सालों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल था. छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इनामी नक्सली के सरेंडर की पुष्टि सुकमा एसडीओपी परमह्वर तिलकवार ने की.

Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया
Development Works Underway: नक्सल प्रभावित सोनपुर में सुरक्षा बलों की निगरानी में विकास कार्य
Maoist militia member arrested: ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

5 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर: इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 190 जवानों की हत्या करने वाले इनामी नक्सली लीडर मड़कम देवा ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने सरेंडर किया था. मड़कम देवा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो 17 साल से ज्यादा समय से नक्सली संगठन में जुड़ा था. देवा कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था. बड़े नक्सली लीडर के सरेंडर से सुरक्षा बलों को नक्सलियों के बारे में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. सरेंडर के बाद नक्सली लीडर को 5 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी ताकि वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके.

इससे पहले 3 जून को भी सुकमा में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया था. जो नक्सल संगठन में निचले स्तर के कैडर थे. अप्रैल के महीने में दो अलग अलग मौकों पर पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

सुकमा: छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण सह पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. शनिवार को इनामी नक्सली ने सुकमा में सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था.

  • Chhattisgarh | A naxal cadre carrying a cash reward of Rs 1 lakh surrendered before security forces yesterday in the insurgency-hit Sukma district of Chhattisgarh. The surrendered naxal was identified as CNM (Chetna Natya Mandali-a cultural wing of the outlawed organization)… pic.twitter.com/Spj1FCQFMp

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुकमा में सीएनएम कमांडर ने किया सरेंडर: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान मुचाकी कोसा के रूप में हुई है. जो प्रतिबंधित संगठन की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) का कमांडर था और कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा था. बीते सालों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल था. छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इनामी नक्सली के सरेंडर की पुष्टि सुकमा एसडीओपी परमह्वर तिलकवार ने की.

Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून में नक्सली मोर्चे पर जवानों ने 3 साल में 36 माओवादी कैडर को मार गिराया
Development Works Underway: नक्सल प्रभावित सोनपुर में सुरक्षा बलों की निगरानी में विकास कार्य
Maoist militia member arrested: ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

5 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर: इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 190 जवानों की हत्या करने वाले इनामी नक्सली लीडर मड़कम देवा ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने सरेंडर किया था. मड़कम देवा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो 17 साल से ज्यादा समय से नक्सली संगठन में जुड़ा था. देवा कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था. बड़े नक्सली लीडर के सरेंडर से सुरक्षा बलों को नक्सलियों के बारे में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. सरेंडर के बाद नक्सली लीडर को 5 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी ताकि वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके.

इससे पहले 3 जून को भी सुकमा में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया था. जो नक्सल संगठन में निचले स्तर के कैडर थे. अप्रैल के महीने में दो अलग अलग मौकों पर पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.