ETV Bharat / state

Sukma Crime News: अज्ञात लोगों ने डंडे से पीटकर कर दी सरपंच की हत्या, बाइक भी जलाई - केरलापाल थाना क्षेत्र

सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में पोगाभेज्जी सरपंच पुनेम सन्ना की मंगलवार को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. नक्सल क्षेत्र होने की वजह से इस घटना को नक्सल वारदात माना जा रहा है. लेकिन घटना स्थल पर किसी भी प्रकार के नक्सली पर्चे बरामद नहीं हुए हैं. ऐसे में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.Pogabhejji Sarpanch Punem Sanna

Pogabhejji Sarpanch Punem Sanna
पोगाभेज्जी सरपंच पुनेम सन्ना
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:52 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में सरपंच की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिले के पोगाभेज्जी सरपंच पुनेम सन्ना मंगलवार की सुबह सुकमा से अपने गांव पोगाभेज्जी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गांव में सरपंच के घर का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे देखने के लिए सरपंच जा रहे थे. इस दौरान पोगाभेज्जी और रबड़ीपारा के बीच नाले के पास अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी.

गांव से कुछ दूर पहले ही रोककर की गई मारपीट: पुलिस के मुताबिक "सरपंच पुनेम सन्ना को गांव से कुछ ही दूरी पहले आज्ञत लोगों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सरपंच के ऊपर डंडे से घातक वार किया गया, जिसकी वजह से उसे सिर पर गंभीर चोट आई और सरपंच की मौके पर मौत हो गई. हत्या के बाद सरपंच की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला

पांच बार से पुनेम संभाल रहे थे सरपंच की जिम्मेदारी: सरपंच पुनेम सन्ना करीब पांच बार से गांव के सरपंच की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इधर परिजनों को हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. बस्तर संभाग में लगातार जनप्रतिनिधियों की हत्या नक्सलियों द्वारा की जा रही है. इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया था. इसे देखते हुए इस घटना को भी नक्सलियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में सरपंच की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिले के पोगाभेज्जी सरपंच पुनेम सन्ना मंगलवार की सुबह सुकमा से अपने गांव पोगाभेज्जी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गांव में सरपंच के घर का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे देखने के लिए सरपंच जा रहे थे. इस दौरान पोगाभेज्जी और रबड़ीपारा के बीच नाले के पास अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी.

गांव से कुछ दूर पहले ही रोककर की गई मारपीट: पुलिस के मुताबिक "सरपंच पुनेम सन्ना को गांव से कुछ ही दूरी पहले आज्ञत लोगों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सरपंच के ऊपर डंडे से घातक वार किया गया, जिसकी वजह से उसे सिर पर गंभीर चोट आई और सरपंच की मौके पर मौत हो गई. हत्या के बाद सरपंच की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला

पांच बार से पुनेम संभाल रहे थे सरपंच की जिम्मेदारी: सरपंच पुनेम सन्ना करीब पांच बार से गांव के सरपंच की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इधर परिजनों को हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. बस्तर संभाग में लगातार जनप्रतिनिधियों की हत्या नक्सलियों द्वारा की जा रही है. इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया था. इसे देखते हुए इस घटना को भी नक्सलियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.