सुकमा: कोंटा शहर में इन दिनों डेंगू का प्रभाव बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिसके लिए शहर में फैली गंदगी को कारण बताया जा रहा है. कोंटा में अबतक डेंगू के 25 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं.
शहर की नालियां सफाई के आभाव में जाम हो गई है. वहीं जिनको शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, वो इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. इसी बीच सोमवार को जिला कलेक्टर चंदन कुमार कोंटा की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए नगर भ्रमण पर निकाले थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि शहर की नालियां जाम है जिसके कारण मच्छर मक्खी पनप रहे हैं.
शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के बाद जिला कलेक्टर सफाई इंस्पेक्टर को खोजते हुए नगर पंचायत पहुंचे. शहर की ऐसी हालत को देखकर कलेक्टर चंदन कुमार का गुस्सा सफाई इंस्पेक्टर पर फूट पड़ा और जनपद पंचायत में ही सफाई इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाई.