सुकमा : आंख में ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की बच्ची का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर बच्ची की आंख की रोशनी को बचाने में सफल रहे. बता दें कि जिला अस्पताल का यह पहला मामला है, जहां आंख का जटिल ऑपरेशन किया गया.
छिंदगढ़ विकासखंड के कोडरी पाल निवासी ममता नाग बचपन से ही ट्यूमर की शिकार थी. उसकी दाहिनी आंख में ट्यूमर की शिकायत थी. 11 नवंबर को पिता श्यामलाल बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया.
'बच्ची का सफल ऑपरेशन'
14 नवंबर को बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया. पिता शामनाथ ने बताया कि बचपन से ही ममता के दाहिनी आंख में मांस बढ़ रहा था. मांस बढ़ने से आंख की रोशनी भी कम हो रही थी और बढ़ती उम्र के साथ आंख में तकलीफ बढ़ रही थी.
'ट्यूमर से पीड़ित थी ममता'
नेत्र रोग विशेषज्ञ मूर्ति ने बताया कि ममता डेरमोइड टेरोटॉमा से पीड़ित थी, जो आंख में एक तरह का ट्यूमर होता है. आंख में मांस बढ़ने से रोशनी जाने का डर भी रहता है. 14 नवंबर को ऑपरेशन करके ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया.
'बच्ची की नजर पूरी तरह से ठीक'
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से बच्ची की आंख पूरी तरह से ठीक हो गई है. पहले की अपेक्षा अच्छे से देख रही है. ऑपरेशन के बाद बच्ची की रिपोर्ट डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रिपोर्ट देखने के बाद जरूरत पड़ने पर आंख का रेडिएशन थैरेपी भी कराई जाएगी.
जिले का पहला सफल आपरेशन : बनसोड
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएच बनसोड ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन का यह पहला मामला है. अस्पताल में धीरे-धीरे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.