ETV Bharat / state

फिर रोशन हुई ममता की दुनिया, आंख में ट्यूमर से थी पीड़ित - ट्यूमर से पीड़ित ममता

ट्यूमर से पीड़ित ममता की आंख का सफल ऑपरेशन हुआ है. ऑपरेशन जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने किया है. जिला अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन था.

Successful operation of Mamta eye
ममता के आंख का सफल ऑपरेशन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 8:55 PM IST

सुकमा : आंख में ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की बच्ची का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर बच्ची की आंख की रोशनी को बचाने में सफल रहे. बता दें कि जिला अस्पताल का यह पहला मामला है, जहां आंख का जटिल ऑपरेशन किया गया.

फिर रोशन हुई ममता की दुनिया

छिंदगढ़ विकासखंड के कोडरी पाल निवासी ममता नाग बचपन से ही ट्यूमर की शिकार थी. उसकी दाहिनी आंख में ट्यूमर की शिकायत थी. 11 नवंबर को पिता श्यामलाल बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया.

'बच्ची का सफल ऑपरेशन'
14 नवंबर को बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया. पिता शामनाथ ने बताया कि बचपन से ही ममता के दाहिनी आंख में मांस बढ़ रहा था. मांस बढ़ने से आंख की रोशनी भी कम हो रही थी और बढ़ती उम्र के साथ आंख में तकलीफ बढ़ रही थी.

'ट्यूमर से पीड़ित थी ममता'
नेत्र रोग विशेषज्ञ मूर्ति ने बताया कि ममता डेरमोइड टेरोटॉमा से पीड़ित थी, जो आंख में एक तरह का ट्यूमर होता है. आंख में मांस बढ़ने से रोशनी जाने का डर भी रहता है. 14 नवंबर को ऑपरेशन करके ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया.

'बच्ची की नजर पूरी तरह से ठीक'
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से बच्ची की आंख पूरी तरह से ठीक हो गई है. पहले की अपेक्षा अच्छे से देख रही है. ऑपरेशन के बाद बच्ची की रिपोर्ट डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रिपोर्ट देखने के बाद जरूरत पड़ने पर आंख का रेडिएशन थैरेपी भी कराई जाएगी.

जिले का पहला सफल आपरेशन : बनसोड
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएच बनसोड ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन का यह पहला मामला है. अस्पताल में धीरे-धीरे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

सुकमा : आंख में ट्यूमर से पीड़ित 12 साल की बच्ची का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर बच्ची की आंख की रोशनी को बचाने में सफल रहे. बता दें कि जिला अस्पताल का यह पहला मामला है, जहां आंख का जटिल ऑपरेशन किया गया.

फिर रोशन हुई ममता की दुनिया

छिंदगढ़ विकासखंड के कोडरी पाल निवासी ममता नाग बचपन से ही ट्यूमर की शिकार थी. उसकी दाहिनी आंख में ट्यूमर की शिकायत थी. 11 नवंबर को पिता श्यामलाल बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया.

'बच्ची का सफल ऑपरेशन'
14 नवंबर को बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया. पिता शामनाथ ने बताया कि बचपन से ही ममता के दाहिनी आंख में मांस बढ़ रहा था. मांस बढ़ने से आंख की रोशनी भी कम हो रही थी और बढ़ती उम्र के साथ आंख में तकलीफ बढ़ रही थी.

'ट्यूमर से पीड़ित थी ममता'
नेत्र रोग विशेषज्ञ मूर्ति ने बताया कि ममता डेरमोइड टेरोटॉमा से पीड़ित थी, जो आंख में एक तरह का ट्यूमर होता है. आंख में मांस बढ़ने से रोशनी जाने का डर भी रहता है. 14 नवंबर को ऑपरेशन करके ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया.

'बच्ची की नजर पूरी तरह से ठीक'
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से बच्ची की आंख पूरी तरह से ठीक हो गई है. पहले की अपेक्षा अच्छे से देख रही है. ऑपरेशन के बाद बच्ची की रिपोर्ट डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रिपोर्ट देखने के बाद जरूरत पड़ने पर आंख का रेडिएशन थैरेपी भी कराई जाएगी.

जिले का पहला सफल आपरेशन : बनसोड
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएच बनसोड ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन का यह पहला मामला है. अस्पताल में धीरे-धीरे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

Intro: सीमित संसाधनों और सुविधाओं के बीच ट्यूमर निकाल बचाई बच्ची की आंख की रोशनी...

सुकमा. जिला अस्पताल में बचपन से आंख में ट्यूमर से पीड़ित 12 वर्षीय बच्ची का का सफल ऑपरेशन हुआ. जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति द्वारा ट्यूमर(डेरमोइड टेरेटोमा) निकाला सफल ऑपरेशन किया गया है. बच्ची की आंख की रोशनी बचाने में भी कामयाब रहे. डेरमोइड टेरेटोमा से आंख को क्षति पहुंचती है. जिला अस्पताल का यह पहला मामला है जो आंख का जटिल ऑपरेशन किया गया है.


Body:छिंदगढ़ विकासखंड के कोडरी पाल निवासी ममता नाग पिता शामनाथ नाग उम्र 12 वर्ष को बचपन से दाहिनी आंख में ट्यूमर की शिकायत थी. उम्र के साथ आंख का ट्यूमर भी बढ़ रहा था. जिससे बच्ची को देखने में तकलीफ हो रही थी. नवंबर माह की 11 तारीख को पिता श्यामलाल बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे.

जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईवी मूर्ति ने जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया. 14 नवंबर को बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया. पिता शामनाथ ने बताया कि बचपन से ही ममता के दाहिने आंख में मांस बढ़ रहा था. मांस बढ़ने की वजह से आंख की रोशनी भी कम हो रही थी. बढ़ती उम्र के साथ आंख में तकलीफ भी बढ़ रही थी.


Conclusion:नेत्र रोग विशेषज्ञ ईव्ही मूर्ति ने बताया कि 12 वर्षीय ममता नाग डेरमोइड टेरोटॉमा से पीड़ित थी, जो आंख में एक तरह का ट्यूमर होता है. आंख में मांस बढ़ने से रोशनी जाने का डर भी रहता है. 11 नवंबर को ममता जिला अस्पताल में चेकअप के लिए आई थी. 14 नवंबर को ऑपरेशन करके ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया है. इससे बच्ची की नजर पूरी तरह से ठीक हो गई है. पहले की अपेक्षा अच्छे से देख पा रही है. ऑपरेशन के बाद बच्ची की रिपोर्ट डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रिपोर्ट देखने के बाद जरूरत पड़ने पर आंख का रेडिएशन थेरेपी कराया जाएगा.

जिले का पहला और सफल आपरेशन-बनसोड
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सीएच बनसोड ने बताया कि आंखों के आपरेशन का यह पहला मामला है. जिला अस्पताल में धीरे धीरे सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

बाइट 01: शामनाथ नाग, पिता
बाइट 02: डॉ. ईव्ही मूर्ति, नेत्र रोग विशेषज्ञ
बाइट 03: सीएच बनसोड, सिविल सर्जन
Last Updated : Dec 2, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.