ETV Bharat / state

सुकमा: नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना - सुकमा में कोरोना का कहर

हैदराबाद में फंसी नर्सिंग छात्राओं को वापस लाने सुकमा से स्पेशल बस रवाना की गई. सीएम भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा की पहल पर शुरू की गई बस के लिए छात्राओं के परिजनों ने उनका धन्यवाद दिया है.

special bus leaves for hyderabad
नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:35 PM IST

सुकमा: लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हैदराबाद में लॉकडाउन में फंसी नर्सिंग छात्राओं के लिए सुकमा से स्पेशल बस रवाना की गई.

special bus leaves for hyderabad
नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना

हैदराबाद स्पेशल बस रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की विशेष पहल पर बस्तर अंचल की 33 नर्सिंग छात्राओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने के लिए एक स्पेशल बस को रविवार को हैदराबाद रवाना किया गया. ये बस हैदराबाद में रहकर नर्सिंग की शिक्षा हासिल कर रही सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्डागांव जिले की छात्राओं को लेकर वापस आएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के किसान भाइयों के नाम संदेश

CM भूपेश और उद्योग मंत्री कवासी लखमा का आभार जताया

कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से ये छात्राएं हैदराबाद में परिवहन का साधन न होने की वजह से अपने घर वापस नहीं लौट सकी है. छात्राओं के परिजनों ने वापसी के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री का आभार जताया है.

SPECIAL : कोरबा के स्किल्ड प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, गृह जिले में मिलेगा रोजगार

सुकमा से स्पेशल बस को दिखाई हरी झंडी

उद्योग मंत्री लखमा के मार्गदर्शन में नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने रविवार को सुकमा से स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष आयशा हुसैन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे.

प्रदेश सरकार की संवेदनशील पहल

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में मजदूर, श्रमिक और छात्र फंसे हुए है, जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार वापस लाने में जुटी हुई है, राज्य सरकार की संवेदनशील पहल पर अब तक अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के 3.17 लाख से ज्यादा श्रमिक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है, पिछले दिनों कोटा में फंसे प्रदेश के छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बसें चलाई और कई हजार छात्रों की घर वापसी कराई, जहां अलग-अलग जिलों में इन छात्रों को सरकारी क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रखकर घर भेजा गया.

सुकमा: लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हैदराबाद में लॉकडाउन में फंसी नर्सिंग छात्राओं के लिए सुकमा से स्पेशल बस रवाना की गई.

special bus leaves for hyderabad
नर्सिंग छात्राओं को लाने स्पेशल बस हैदराबाद रवाना

हैदराबाद स्पेशल बस रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की विशेष पहल पर बस्तर अंचल की 33 नर्सिंग छात्राओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने के लिए एक स्पेशल बस को रविवार को हैदराबाद रवाना किया गया. ये बस हैदराबाद में रहकर नर्सिंग की शिक्षा हासिल कर रही सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्डागांव जिले की छात्राओं को लेकर वापस आएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के किसान भाइयों के नाम संदेश

CM भूपेश और उद्योग मंत्री कवासी लखमा का आभार जताया

कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से ये छात्राएं हैदराबाद में परिवहन का साधन न होने की वजह से अपने घर वापस नहीं लौट सकी है. छात्राओं के परिजनों ने वापसी के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री का आभार जताया है.

SPECIAL : कोरबा के स्किल्ड प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, गृह जिले में मिलेगा रोजगार

सुकमा से स्पेशल बस को दिखाई हरी झंडी

उद्योग मंत्री लखमा के मार्गदर्शन में नगर पालिका सुकमा के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने रविवार को सुकमा से स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष आयशा हुसैन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे.

प्रदेश सरकार की संवेदनशील पहल

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में मजदूर, श्रमिक और छात्र फंसे हुए है, जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार वापस लाने में जुटी हुई है, राज्य सरकार की संवेदनशील पहल पर अब तक अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के 3.17 लाख से ज्यादा श्रमिक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों की सकुशल वापसी हो चुकी है, पिछले दिनों कोटा में फंसे प्रदेश के छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बसें चलाई और कई हजार छात्रों की घर वापसी कराई, जहां अलग-अलग जिलों में इन छात्रों को सरकारी क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रखकर घर भेजा गया.

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.