सुकमाः नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर सड़क के नीचे से आईईडी बिछाई थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. सुरक्षा बलों ने इसे बरामद कर लिया है.
छत्तीसगढ़ को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे पर पेंटा गांव के पास नक्सलियों ने नई तकनीक का उपयोग कर प्रेशर आईईडी लगाई थी. सीआरपीएफ के 150वीं बटालियन की BDS टीम ने मौके से आईईडी बरामद की है. सड़क के किनारे से आईईडी को निकाला गया, इसे ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया गया है.