सुकमाः सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने वाले जगन्नाथ बरनाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुकमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली की पहचान माड़वी जोगा कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर के रूप में हुई, जो 7-8 साल से कटेकल्याण कमेटी का सक्रिय सदस्य रहकर काम कर रहा था. भरमार बंदूक के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. नक्सली संगठन में रहकर काम करने से नक्सलियों द्वारा भरमार बंदूक देने की बात कही.
नक्सली के निशानदेही पर छापामार कार्रवाई
माड़वी जोगा से पूछताछ में ओडिशा के मलकानगिरी जिले के भसरीगुड़ा निवासी जगन्नाथ बरनाई द्वारा नक्सलियों को भरमार और देसी बंदूक सप्लाई करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने माड़वी जोगा की निशानदेही पर देसी हथियार बनाने वाले के घर में छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में बंदूक बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
सप्लायर के घर से बरामद सामान
पुलिस ने सप्लायर के घर से 2 भरमार बंदूक, तीन नग लकड़ी का बट, 10 भरमार बंदूक का बैरल और बंदूक बनाने के औजार बरामद हुए हैं.