ETV Bharat / state

सुकमाः 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ देसी हथियार बनाने का आरोपी गिरफ्तार

सुकमा पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने के आरोपी जगन्नाथ बरनाई को गिरफ्तार किया है. साथ ही छापामार कार्रवाई में हथियार सप्लायर के घर से हथियार बनाने वाला सामान बरामद किया है.

Reward naxalite arrested
इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 30, 2020, 6:52 PM IST

सुकमाः सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने वाले जगन्नाथ बरनाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुकमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गादीरास थाना से निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम पेंदलनार और रसावाया की ओर रवाना हुई. इस दौरान ग्राम रसवाया के जंगल में भरमार बंदूक के साथ मौजूद एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा था, जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली की पहचान माड़वी जोगा कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर के रूप में हुई, जो 7-8 साल से कटेकल्याण कमेटी का सक्रिय सदस्य रहकर काम कर रहा था. भरमार बंदूक के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. नक्सली संगठन में रहकर काम करने से नक्सलियों द्वारा भरमार बंदूक देने की बात कही.

नक्सली के निशानदेही पर छापामार कार्रवाई

माड़वी जोगा से पूछताछ में ओडिशा के मलकानगिरी जिले के भसरीगुड़ा निवासी जगन्नाथ बरनाई द्वारा नक्सलियों को भरमार और देसी बंदूक सप्लाई करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने माड़वी जोगा की निशानदेही पर देसी हथियार बनाने वाले के घर में छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में बंदूक बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

सप्लायर के घर से बरामद सामान
पुलिस ने सप्लायर के घर से 2 भरमार बंदूक, तीन नग लकड़ी का बट, 10 भरमार बंदूक का बैरल और बंदूक बनाने के औजार बरामद हुए हैं.

सुकमाः सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने वाले जगन्नाथ बरनाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुकमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गादीरास थाना से निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम पेंदलनार और रसावाया की ओर रवाना हुई. इस दौरान ग्राम रसवाया के जंगल में भरमार बंदूक के साथ मौजूद एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा था, जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली की पहचान माड़वी जोगा कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर के रूप में हुई, जो 7-8 साल से कटेकल्याण कमेटी का सक्रिय सदस्य रहकर काम कर रहा था. भरमार बंदूक के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. नक्सली संगठन में रहकर काम करने से नक्सलियों द्वारा भरमार बंदूक देने की बात कही.

नक्सली के निशानदेही पर छापामार कार्रवाई

माड़वी जोगा से पूछताछ में ओडिशा के मलकानगिरी जिले के भसरीगुड़ा निवासी जगन्नाथ बरनाई द्वारा नक्सलियों को भरमार और देसी बंदूक सप्लाई करने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने माड़वी जोगा की निशानदेही पर देसी हथियार बनाने वाले के घर में छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में बंदूक बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

सप्लायर के घर से बरामद सामान
पुलिस ने सप्लायर के घर से 2 भरमार बंदूक, तीन नग लकड़ी का बट, 10 भरमार बंदूक का बैरल और बंदूक बनाने के औजार बरामद हुए हैं.

Last Updated : May 30, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.