ETV Bharat / state

5 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका - सुकमा एसपी सलभ सिन्हा

सुकमा के केरलापाल जिले में नक्सली कमांडर की मौत हो गई है. फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Prize Naxalite of 5 lakh died
ईनामी नक्सली की मौत
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:04 PM IST

सुकमा: केरलापल एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मड़कम रमेश की बीमारी से जगरगुंडा इलाके में मौत हो गई है. इसे लेकर सुकमा एसपी सलभ सिन्हा ने अभी पुख्ता जानकारी जुटाने की बात कही है. अब इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक केरलापाल एरिया कमेटी का नक्सल कमांडर मड़कम रमेश, जो बीते कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहा था उसकी रविवार सुबह मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रमेश अपने गांव पुलनपाढ़ जो जगरगुंडा इलाके में स्थित है, वहां गया हुआ था. काफी दिनों से उससे खांसी और बुखार की शिकायत थी. खबरें ऐसी भी आ रही है कि कोरोना से नक्सली लीडर की मौत हुई है.

बढ़ते लाल आतंक पर विपक्ष आग बबूला, बघेल सरकार से किए तीखे सवाल

रमेश पर था 5 लाख का इनाम

कमांडर रमेश पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था. एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिल रही है कि नक्सली कमांडर रमेश की मौत हो गई है. लेकिन अभी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है.

छ्त्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

केरलापाल में सक्रिय था रमेश

बताया जा रहा है कि मड़कम रमेश काफी लंबे समय से सुकमा जिले के केरलापाल और उससे लगे इलाकों में सक्रिय था. रमेश कई बड़ी वारदातों में शामिल भी रह चुका है. उसकी मौत की खबर के बाद नक्सलियों में शोक का माहौल है. पुलिस का मानना है कि मड़कम रमेश के मौत से केरलापाल एरिया में नक्सलियों का आतंक कम होगा.

सुकमा: केरलापल एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मड़कम रमेश की बीमारी से जगरगुंडा इलाके में मौत हो गई है. इसे लेकर सुकमा एसपी सलभ सिन्हा ने अभी पुख्ता जानकारी जुटाने की बात कही है. अब इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक केरलापाल एरिया कमेटी का नक्सल कमांडर मड़कम रमेश, जो बीते कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहा था उसकी रविवार सुबह मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रमेश अपने गांव पुलनपाढ़ जो जगरगुंडा इलाके में स्थित है, वहां गया हुआ था. काफी दिनों से उससे खांसी और बुखार की शिकायत थी. खबरें ऐसी भी आ रही है कि कोरोना से नक्सली लीडर की मौत हुई है.

बढ़ते लाल आतंक पर विपक्ष आग बबूला, बघेल सरकार से किए तीखे सवाल

रमेश पर था 5 लाख का इनाम

कमांडर रमेश पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था. एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिल रही है कि नक्सली कमांडर रमेश की मौत हो गई है. लेकिन अभी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है.

छ्त्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

केरलापाल में सक्रिय था रमेश

बताया जा रहा है कि मड़कम रमेश काफी लंबे समय से सुकमा जिले के केरलापाल और उससे लगे इलाकों में सक्रिय था. रमेश कई बड़ी वारदातों में शामिल भी रह चुका है. उसकी मौत की खबर के बाद नक्सलियों में शोक का माहौल है. पुलिस का मानना है कि मड़कम रमेश के मौत से केरलापाल एरिया में नक्सलियों का आतंक कम होगा.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.