सुकमा: अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो तस्कर को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 532 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही तस्करों के कब्जे से एक पिकअप भी जब्त की गई है. जब्त गांजा और गाड़ी की कीमत लगभग 57 लाख 19 हजार आंकी गई है.
"जिले में अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से हाईवे के रास्ते बड़ी मात्रा में गांजे की खेप आ रही है. जिसके बाद नेशनल हाईवे 30 स्थित वनोपज जांच नाके पर टीम को लगाया गया. जांच के दौरान सफेद रंग की पिकअप गाड़ी जो आंध्र प्रदेश से बस्तर की ओर आ रही थी. जिसे रोका गया और तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किया. कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर ज्योथुला रामबाबू और दूरगौमार अलीसा जिला काकीनाड़ा आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है." - गौरव मंडल, एएसपी कोंटा
लगातार हो रही कार्रवाई: सुकमा पुलिस पिछले 1 साल में अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सुकमा पुलिस की 1 साल में यह 8वीं कार्रवाई है. पुलिस की कार्रवाईयों में अब तक कुल 10 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया गया है. इसके साथ ही इन मामलों में 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.