सुकमा: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों पर नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
ऐराबोर-कोंटा मुख्यमार्ग से लेंड्रा के बीच PMGSY के तहत सड़क का निर्माण कराया रहा है, रविवार को करीब डेढ़ की संख्या में नक्सली मौके पर पहुंचे. पहले तो नक्सलियों ने सड़क निर्माण के काम को बंद कराया और फिर मजदूरों से ठेकेदार के बारे में जानकारी लेने लगे.
सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके
इसके बाद नक्सलियों ने मजदूरों को जान से मारने की धमकी देते हुए सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर, मिक्सर मशीन, ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए.
पुलिस से नहीं मांगी गई थी सुरक्षा
मामले में एर्राबोर थाना प्रभारी संजय खेश ने बताया कि 'ठेकेदार की ओर से बगैर सुरक्षा में सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था. उन्होने कहा कि काम शुरू करने से ठेकेदार की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी.