सुकमा: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को (encounter in chhattisgarh telangana border) ढेर कर दिया है.. जिसमें 2 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें दो थ्री नॉट थ्री राइफल तीन डीबीबीएल और चार रॉकेट लॉन्चर है.
तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस को सीमा पर नक्सलियों की एक बड़ी टीम की होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जैसे ही जवान इलाके को घेरते हुए पॉइंटेड स्थान पर पहुंचे, उनका सामना नक्सलियों से हो गया. इसके बाद जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. जमकर हुए इस गोलीबारी में जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए हैं. नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय ले जाने की खबर मिल रही है, जहां इनकी शिनाख्ती की जाएगी.
अबतक बस्तर में मारे गए टॉप नक्सली
बस्तर पुलिस ने साल 2021 में अबतक कुल 42 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली शामिल हैं. नारायणपुर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने इस साल के सबसे बड़े इनामी नक्सली साकेत नरेटी को मार गिराया. साकेत नरेटी नक्सली संगठन के कंपनी नम्बर 6 का सेक्शन कमांडर था. बस्तर पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
साल 2021 की बड़ी नक्सली घटनाएं (Big Naxalite incidents of the year 2021)
- 23 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 जवान घायल हो गए थे.
- 25 मार्च को कोंडागांव जिले में केशकाल इलाके के कुंए मारी में 17 गाड़ियां नक्सलियों ने जला दी, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
- 3 अप्रैल को हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसे पत्रकारों की मदद से 8 अप्रैल को रिहा करवाया गया. जवान की रिहाई के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था.
- 21 अप्रैल को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का अपहरण कर 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई.
- 5 नवंबर को नक्सलियों ने सुकमा जिले के 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद उन्हें छोड़ा गया.
- 12 नवंबर को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया. पति की रक्षा के लिए पत्नी जंगल को रवाना हुई थी. बाद में सब इंजीनियर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था.
- 27 नवंबर को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई. इसके चलते रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ.
- 18 दिसंबर को दंतेवाड़ा में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढ़ेर.