ETV Bharat / state

सुकमा: दो परिवारों को नक्सलियों ने गांव से निकाला बाहर, प्रशासन पहुंचा रहा मदद - नक्सलियों का अत्याचार

सुकमा में 2 परिवारों को नक्सलियों ने 5 दिन के अंदर गांव छोड़कर निकल जाने का फरमान जारी किया था. पालामड़गु गांव के दोनों परिवारों ने घर छोड़ दिया है. फिलहाल प्रशासन मदद पहुंचा रहा है.

naxalites-drove-two-families-out-of-village
दो परिवारों को नक्सलियों ने गांव से निकाला बाहर
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:25 PM IST

सुकमा: सुरक्षा बल और पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. लेकिन नक्सलियों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जग्गावारम इलाके में नक्सलियों ने बैठक लेकर 2 परिवारों को गांव से निकाल दिया है. परिवार पालामड़गु गांव के हैं. इन 2 परिवारों में 12 सदस्य शामिल हैं. इनमें से 4 बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक इन 2 परिवारों में से एक परिवार पुलिस जवान का है. इसलिए नक्सलियों ने इन्हें गांव से निकलने का फरमान सुनाया है.

अखिलेश कौशिक, SDOP

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने परिवार को 5 दिन के अंदर गांव छोड़कर निकल जाने का फरमान जारी किया था. जिसके बाद दोनों परिवार ने गांव छोड़ दिया. सूचना पर प्रशासन ने इन्हें पंचायत भवन में रुकवाया था. इनकी हर संभव मदद भी की जा रही है. SDOP अखिलेश कौशिक ने कहा कि यही नक्सलियों का असली चेहरा है. गांव से लोगों को भगाना और ग्रामीणों को तंग करना. फिलहाल परिवार को मदद पहुंचाई जा रही है.

पढ़ें: बीजापुर: नक्सलियों ने की इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या

ग्रामीणों पर बढ़ रहे अत्याचार

पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों का अत्याचार ग्रामीणों पर बढ़ा है. 4 सितंबर को पुसनार और मेटापाल से 25 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. ये सभी ग्रामीण मेटापाल और पुसनार के बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीणों को एक दिन अपने साथ रखने के बाद शनिवार को हिरोली में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई. 5 सितंबर को खबर मिली थी कि नक्सलियों ने यहां 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. इसके अलावा कुटरू साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने आरक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कुटरू में पदस्थ ASI नागिया कोरसा का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था.

सुकमा: सुरक्षा बल और पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. लेकिन नक्सलियों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जग्गावारम इलाके में नक्सलियों ने बैठक लेकर 2 परिवारों को गांव से निकाल दिया है. परिवार पालामड़गु गांव के हैं. इन 2 परिवारों में 12 सदस्य शामिल हैं. इनमें से 4 बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक इन 2 परिवारों में से एक परिवार पुलिस जवान का है. इसलिए नक्सलियों ने इन्हें गांव से निकलने का फरमान सुनाया है.

अखिलेश कौशिक, SDOP

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने परिवार को 5 दिन के अंदर गांव छोड़कर निकल जाने का फरमान जारी किया था. जिसके बाद दोनों परिवार ने गांव छोड़ दिया. सूचना पर प्रशासन ने इन्हें पंचायत भवन में रुकवाया था. इनकी हर संभव मदद भी की जा रही है. SDOP अखिलेश कौशिक ने कहा कि यही नक्सलियों का असली चेहरा है. गांव से लोगों को भगाना और ग्रामीणों को तंग करना. फिलहाल परिवार को मदद पहुंचाई जा रही है.

पढ़ें: बीजापुर: नक्सलियों ने की इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या

ग्रामीणों पर बढ़ रहे अत्याचार

पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों का अत्याचार ग्रामीणों पर बढ़ा है. 4 सितंबर को पुसनार और मेटापाल से 25 ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. ये सभी ग्रामीण मेटापाल और पुसनार के बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने अपहृत ग्रामीणों को एक दिन अपने साथ रखने के बाद शनिवार को हिरोली में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई. 5 सितंबर को खबर मिली थी कि नक्सलियों ने यहां 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. इसके अलावा कुटरू साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने आरक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने कुटरू में पदस्थ ASI नागिया कोरसा का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.