ETV Bharat / state

नक्सलियों ने दो ग्रामीणों से की मारपीट, बाइक को किया आग के हवाले - मारपीट का मामला

गुरुवार को नक्सलियों ने एक बार फिर ग्रामीणों से मारपीट की है. नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को रोककर उनकी बाइक जला दी. इसके बाद उनके साथ मारपीट की. फिलहाल दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए CRPF कैंप लाया गया है.

naxalites beat up two villeger
पीड़ित युवक
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:19 PM IST

सुकमा: नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में एक बार फ‍िर नक्‍सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. एटेगट्टा गांव के पास सुबह नक्सलियों ने बाइक में आग लगा दी और दो ग्रामीणों के साथ मारपीट की. नक्‍सलियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुंचे. जिन्हें देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सुकमा SP केएल ध्रुव ने घटना की पुष्‍टि की है. फिलहाल दोनों घायल ग्रामीणों का इलाज CRPF कैंप में चल रहा है.

फल बेचने जा रहे थे दोनों ग्रामीण

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे इंजेरम से भेज्जी जाने वाले मार्ग पर एटेगट्टा गांव के पास नक्सलियों ने एक बाइक को जला दिया है. दरअसल दो युवक चिन्नराम और राजू फल बेचने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में 15 से 20 हथियारबंद नक्सली सड़क पर आ धमके. नक्सलियों ने बाइक को रोक दिया फिर उसमें आग लगा दी.

सुकमाः जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, न्यायालय की ओर बढ़ रही लपटें

ग्रामीणों से लूटा मोबाइल

आग लगाने के बाद नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों के साथ मारपीट की. उसके बाद मोबाइल, ATM कार्ड, आधार कार्ड और कुछ समान भी लूटकर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही 219 बटालियन के कमांडेन्ट अचलाराम ने तत्काल जवानों को मौके पर भेजा. जहां से दोनों घायलों को कैंप लाया गया.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 4 वाहनों में लगाई थी आग

अपनी मौजूदग दर्ज कराने लिए नक्सल अक्सर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. फरवरी महीनें ही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. ये वाहन रेलवे दोहरी करण के कार्य में लगे थे. जिसे नक्सलियों ने जला दिया. पूरी वारदात भांसी थाना क्षेत्र की थी. घटना में 30 से 35 नक्सलियों ने 1 जेसीबी, 1 पोकलेन, 2 टिपर को आग के हवाले कर दिया था.

सुकमा: नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में एक बार फ‍िर नक्‍सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. एटेगट्टा गांव के पास सुबह नक्सलियों ने बाइक में आग लगा दी और दो ग्रामीणों के साथ मारपीट की. नक्‍सलियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुंचे. जिन्हें देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. सुकमा SP केएल ध्रुव ने घटना की पुष्‍टि की है. फिलहाल दोनों घायल ग्रामीणों का इलाज CRPF कैंप में चल रहा है.

फल बेचने जा रहे थे दोनों ग्रामीण

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे इंजेरम से भेज्जी जाने वाले मार्ग पर एटेगट्टा गांव के पास नक्सलियों ने एक बाइक को जला दिया है. दरअसल दो युवक चिन्नराम और राजू फल बेचने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में 15 से 20 हथियारबंद नक्सली सड़क पर आ धमके. नक्सलियों ने बाइक को रोक दिया फिर उसमें आग लगा दी.

सुकमाः जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, न्यायालय की ओर बढ़ रही लपटें

ग्रामीणों से लूटा मोबाइल

आग लगाने के बाद नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों के साथ मारपीट की. उसके बाद मोबाइल, ATM कार्ड, आधार कार्ड और कुछ समान भी लूटकर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही 219 बटालियन के कमांडेन्ट अचलाराम ने तत्काल जवानों को मौके पर भेजा. जहां से दोनों घायलों को कैंप लाया गया.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 4 वाहनों में लगाई थी आग

अपनी मौजूदग दर्ज कराने लिए नक्सल अक्सर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. फरवरी महीनें ही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. ये वाहन रेलवे दोहरी करण के कार्य में लगे थे. जिसे नक्सलियों ने जला दिया. पूरी वारदात भांसी थाना क्षेत्र की थी. घटना में 30 से 35 नक्सलियों ने 1 जेसीबी, 1 पोकलेन, 2 टिपर को आग के हवाले कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.